Advertisement
मुजफ्फरपुर : गोविंद का बैंक अकाउंट व संपत्ति खंगाल रही पुलिस
मुजफ्फरपुर : शंभु-मंटू गिरोह का शार्प शूटर गोविंद अपने आका का चहेता है. वह कई माह से गिरोह की कमान भी संभाल रहा है. उसने पुलिस को कहा कि उसके गिरोह में चार एके 47 है. सारे हथियार समस्तीपुर जिले के वैनीओपी के गंगापुर गांव निवासी दिलीप राय के पास रहता है. उसने शंभु-मंटू से […]
मुजफ्फरपुर : शंभु-मंटू गिरोह का शार्प शूटर गोविंद अपने आका का चहेता है. वह कई माह से गिरोह की कमान भी संभाल रहा है. उसने पुलिस को कहा कि उसके गिरोह में चार एके 47 है. सारे हथियार समस्तीपुर जिले के वैनीओपी के गंगापुर गांव निवासी दिलीप राय के पास रहता है.
उसने शंभु-मंटू से जुड़े कई जानकारी देने के साथ ही बताया है कि उसके गिरोह में सकरा, पूसा सहित कई जिलों के अपराधी शामिल है. पुलिस की नजर उसकी संपत्ति पर भी है. गोविंद के बैंक एकाउंट से लेकर पांच सालों के अंदर उसके द्वारा अर्जित की गयी संपत्ति का आंकड़ा भी पुलिस जुटा रही है.
फरारी के दौरान मांगी रंगदारी : फरारी के दौरान उसने एक ठेकेदार से रंगदारी भी मांगा है. इसका खुलासा पूछताछ में हुआ है. एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी से उसने 25 लाख का डिमांड किया था. यहीं नहीं, अपने आका के बिहार छोड़ने के बाद वह सीपीडब्ल्यूडी के टेंडर के दौरान ठेकेदारों को भयाक्रांत कर गिरोह के जुड़े लोगों को कमीशन पर ठेकेदारी दिलवाने के भी कार्य को बखूबी अंजाम दे रहा था.
अवधेश ने भी पूर्व मेयर हत्याकांड में पुलिस को दिया था सुराग : पुलिस की माने तो अवैध हथियार रखने के मामले में जेल भेजा गया ठेकेदार अवधेश सिंह ने भी पूछताछ के दौरान पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड से जुड़े कई राज का खुलासा कर दिया था. इतना ही नहीं, उसने शूटर गोविंद के ठिकाने और हत्याकांड को अंजाम देकर फरारी के दौरान उसके संपर्क में रहनेवाले लोगों की भी जानकारी पुलिस को दे दी थी.
प्रॉपर्टी व्यवसाय में वर्चस्व को लेकर की हत्या : पुलिस की अगर माने तो गोविंद इस जिले के प्रॉपर्टी व्यवसाय पर अपना वर्चस्व जमाना चाह रहा था. समीर कुमार का शहर के प्रॉपर्टी व्यवसाय पर कब्जा था. कल्याणी मार्केट के जमीन को लेकर हुए तकरार के बाद अपने आका की सहमति से ही गोविंद ने पूर्व मेयर समीर कुमार को रास्ते से हटाने का प्लान किया था.
जेल में बंद ठेकेदार से होगी पूछताछ :
समीर हत्याकांड में शामिल शूटर गोविंद से ठेकेदार अवधेश के संपर्क होने की बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. इस दिशा में जेल में बंद अवधेश को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसके लिए कोर्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement