मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में अधिकारियों के बीच जारी विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. दो दिन पूर्व विवि के तीन शीर्ष तीन अधिकारियों, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, वित्त अधिकारी जेएनपी सिंह व परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार सिंह को हटाने की अनुशंसा करने वाली प्रतिकुलपति डॉ नीलिमा सिंह अब खुद विवादों में फंसती जा रही है. मामला उनके क्वार्टर के साज-सज्जा में विवि की ओर से खर्च राशि से जुड़ा है.
इस संबंध में विवि अधिकारियों की ओर से रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है. इसके तहत अब तक उनके क्वार्टर के साज-सज्जा पर करीब 14 लाख रुपये खर्च होने की बात सामने आयी है. रिपोर्ट कुलपति को सौंपी जा चुकी है, जिसे जल्द ही राजभवन भेजा जायेगा.
मामले का खुलासा लोक सूचना के अधिकार के तहत पूछे गये एक प्रश्न का जबाव तैयार करने के दौरान हुआ. इसमें वादी ने प्रतिकुलपति के क्वार्टर के साज-सज्जा में हुए खर्च का ब्योरा मांगा गया था. जबाव देने के लिए जब इंजीनियरिंग सहित अन्य विभागों से जानकारी इकट्ठी की तो पता चला कि विगत पांच माह में एसी, प्लाज्मा टीवी, कीचेन सेट, ड्रेसिंग टेबुल सेट, फ्रिज, पलंग, गद्दा, बिछावन, परदा लगाने व क्वार्टर के रिपेयरिंग व इंटेरियर डेकोरेशन पर करीब चौदह लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. यह खर्च प्रतिकुलपति के प्रस्ताव पर किया गया. इसके बाद प्रतिकुलपति की ओर से प्रथम तल के साज-सज्जा के लिए अलग से दस लाख रुपये का पुन: प्रस्ताव भेजा गया. पर कुलसचिव ने इस पर आपत्ति जताते हुए पहले पूर्व में खर्च हुई राशि का हिसाब मांगा. इसके बाद से ही प्रतिकुलपति व उनके बीच विवाद की शुरुआत हुई.