Advertisement
बैरिया बैकुंठपुरी की घटना, लाठी चार्ज करने पर भड़के लोग, रास्ता विवाद काे ले दो पक्षों में भिड़ंत, पुलिस पर रोड़ेबाजी
मुजफ्फरपुर : बैरिया बैकुंठपुरी मुहल्ले में रविवार को रास्ता विवाद को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. दोनों पक्षों में तनाव की सूचना पर अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें आक्रोश का सामना करना पड़ा. एक पक्ष के लोगों ने महिला सिपाही पर एक युवक, बुजुर्ग व महिला के साथ मारपीट का […]
मुजफ्फरपुर : बैरिया बैकुंठपुरी मुहल्ले में रविवार को रास्ता विवाद को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. दोनों पक्षों में तनाव की सूचना पर अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें आक्रोश का सामना करना पड़ा. एक पक्ष के लोगों ने महिला सिपाही पर एक युवक, बुजुर्ग व महिला के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
उस पक्ष के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काफी दूर तक खदेड़ दिया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से मामले को शांत कराया गया. इसी बीच देर शाम एक पक्ष द्वारा सड़क की ढलाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा तो स्थानीय लोगों ने भी पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी. देर रात तक मोहल्ले में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
मामले को लेकर एक पक्ष के भुवनेश्वर सिंह व सतीश कुमार ने बताया कि उनके मुहल्ले की मुख्य सड़क में रिटायर्ड इंजीनियर रमेश चंद्र उपाध्याय की निजी जमीन पड़ती है. इसको लेकर पूर्व में आम सहमति से रिटायर्ड इंजीनियर को सड़क की जमीन के बदले पचास हजार रुपये मुहल्ले के लोगों ने दिये थे, जिसका कागज भी बना था.
इसके बावजूद रविवार को रिटायर्ड इंजीनियर जेसीबी मशीन से उक्त जमीन की खुदाई करवा रहे थे. इसका मुहल्ले के लोगों ने विरोध किया. सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस की एक महिला अधिकारी व जवानों ने अखिलदेव भंडारी व एक महिला के साथ मारपीट की. वहीं, वीडियो बना रहे एक युवक के साथ भी महिला सिपाही ने मारपीट की. इसके बाद लोगों ने महिला पुलिस के इस व्यवहार का विरोध किया.
थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रमेशचंद्र उपाध्याय की निजी जमीन में लोगों ने रास्ता बना दिया है. इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये थे. इसके बाद दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया. दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement