मुजफ्फरपुर: चार शिक्षकों को किताब से नकल करते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया है. मामला डीएन हाइस्कूल का है, जहां मंगलवार को शिक्षा मित्रों के लिए डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन-2014 की परीक्षा चल रही थी. इन सभी को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पकड़ा.
इधर, सूचना मिलने पर नगर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. चारों को नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि देर शाम दो-दो हजार रुपये जुर्माना अदा करने पर चारों को छोड़ दिया गया है. चारों को परीक्षा से निकाल दिया गया है.
जानकारी के अनुसार राजकीयकृत द्वारिका नाथ उच्च विद्यालय में मंगलवार को अनट्रेंड बहाल शिक्षकों के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा में 644 शिक्षकों का सेंटर डीएन हाइस्कूल में है. 640 शिक्षक परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी औचक निरीक्षण करने पहुंचे. डीइओ ने चार शिक्षकों को किताब लेकर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया. उनकी पहचान आवेदा खातून (रॉल नंबर 13131609037), ललिता रानी (रॉल नंबर 13131609040), राजीव कुमार भारती (रॉल नंबर 13131609046) व राजेश कुमार (रॉल नंबर 13131609049) के रूप में हुई.
पकड़े जाने के बाद केंद्राधीक्षक डॉ जीवन उपाध्याय ने नगर थाना को पत्र लिखा. इन पर बिहार विद्यालय परीक्षा संचालन नियमावली-1981 के तहत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने का अनुरोध किया. बताया जाता है कि अनट्रेंड बहाल किये शिक्षकों को नियमित शिक्षक उनके स्कूल में शनिवार व रविवार को जाकर ट्रेनिंग देते हैं. एक साल तक ट्रेनिंग मिलने के बाद उन्हें डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन के तहत परीक्षा पास करना होता है.