मुजफ्फरपुर: ग्रामीण कार्य विभाग पूर्वी एक के कनीय अभियंता राजेंद्र प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने पर वह दहशत में हैं. उन्होंने नगर थाने में मंगलवार की देर शाम प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं. वर्तमान में वे ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल-एक में कनीय अभियंता के पद पर तैनात हैं. उनका संयुक्त भवन में कार्यालय है. मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे के आसपास वह कार्यालय में ही बैठे थे, इसी बीच रॉयल इंजीनियर के मालिक कृष्णकांत शाही पहुंच गये. उन्होंने इंजीनियर को धमकी देते हुए पूछा कि उनके कंपनी के सड़क मरम्मती का बिल कम क्यो बनाया गया.
उन्होंने इंजीनियर को जूता से मार कर बरबाद करने की धमकी दी. यहीं नहीं, सरेआम सभी कार्यालय कर्मी के समक्ष कहा कि जान से मार कर ऐसी जगह फेकेंगे कि लाश नहीं मिलेगी. इधर, धमकी मिलने के बाद इंजीनियर दहशत में आ गये. उन्होंने अपनी हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए सुरक्षा की मांग की है.
उनका कहना था कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पूसा रोड हनुमान मंदिर से बिंदा हाइ स्कूल तक व बखरी के गनौर राम के घर से बथना पोखर तक सड़क निर्माण किया गया था. वहीं अहियापुर चौक से राधोपुर तक मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना से सड़क बनी थी. इन तीनों सड़कों के निर्माण के बाद पांच साल तक मरम्मत का कार्य भी करना था, लेकिन रॉयल इंजीनियर ने सड़क मरम्मत का कार्य सही तरीके से नहीं किया. अंतिम साल में थोड़ा बहुत सड़क मरम्मत किया गया. जांच के दौरान पाया गया कि मरम्मत का कार्य भी अधूरा किया गया है. इस बाबत वे अधीक्षण व कार्यपालक अभियंता को रिपोर्ट भी सौंप चुके हैं. यहीं नहीं, काम के आधार पर वे बिल बना कर एसडीओ को दे चुके हैं. इसके बाद भी रॉयल इंजीनियर के मालिक उन पर पांच साल के मरम्मत का बिल बनाने का दबाव बना रहे थे. इनकार करने पर उन्हें धमकी मिली है.