Advertisement
मुजफ्फरपुर : 61 किलो गांजा के साथ चार महिलाएं गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : जंकशन पर जीआरपी ने करीब 60 किलो गांजा के साथ चार महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से छह बैग बरामद किये गये हैं. महिलाएं की पहचान दरभंगा जिला के रेखा देवी, विना देवी व समेन्द्र देवी के रूप में हुई है. उसमें एक नाबालिग लड़की है. जानकारी के अनुसार, महिलाएं […]
मुजफ्फरपुर : जंकशन पर जीआरपी ने करीब 60 किलो गांजा के साथ चार महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से छह बैग बरामद किये गये हैं. महिलाएं की पहचान दरभंगा जिला के रेखा देवी, विना देवी व समेन्द्र देवी के रूप में हुई है. उसमें एक नाबालिग लड़की है.
जानकारी के अनुसार, महिलाएं शहर के ही एक जगह से गांजा खरीद कर ऑटो से जंक्शन पर पहुंची थीं.
इसके बाद पूछताछ काउंटर पर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन के बारे में पूछताछ कर प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पहुंचीं. सभी के पास छह बैग थे. प्लेटफॉर्म पर जाने के बाद सभी ट्रेन का इंतजार करने लगीं. इसी दौरान जीआरपी जवान विनोद कुमार की नजर महिलाओं पर पड़ी. उसे देख महिलाएं भागने का प्रयास करने लगीं. जवान ने उन्हें पकड़ कर बैग की तलाशी ली. इस दौरान बैग में काफी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.इस पर महिलाओं को जवानों ने थाने पर लाकर पूछताछ की.
गांजा की कीमत 4.80 लाख आंकी
महिलाओं ने बताया कि वे शहर व अन्य जगहों से गांजा खरीद कर परदेस में जाकर बेचती हैं. गिरोह में अन्य कई महिलाएं भी शामिल हैं, जो कि शहर से गांजा खरीद कर बाहर सप्लाई करती हैं.
जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि महिला तस्करों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब चार लाख 80 हजार होगी.
महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. अन्य कई तस्करों के भी नाम सामने आये हैं. खोजबीन जारी है.कस्टम विभाग के कर्मचारियों को सूचना दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement