मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड में सोमवार की दोपहर पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने एसबीआइ के सहायक प्रबंधक रंजन कुमार से तीन लाख रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर एएसपी मुख्यालय राजीव रंजन सहित मिठनपुरा पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की. देर शाम तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुटी थी.
जानकारी के अनुसार, रंजन कुमार मूल रुप से दुबहा गांव के रहने वाले है. उनका काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अतरदह पोखरिया पीर गली नंबर दो में घर है. वे एसबीआइ के आंचलिक कार्यालय क्षेत्र छह में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. सोमवार की दोपहर 12.30 बजे के आसपास वे अपने कार्यालय से निकल कर एसबीआइ मिठनपुरा ब्रांच पहुंचे थे. बैंक से तीन लाख रुपये निकालने के बाद उसे लाल रंग के बैग में रख कर वे पीएनबी क्लब रोड में अपनी पत्नी के खाते का केवाइसी का कागजात जमा करने चले गये. वहां से निकल कर रंजन पैदल ही अपने कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे. इसी बीच कार्यालय के मुहाने पर तेज गति से पल्सर सवार दो बदमाश पीछे से आकर उनके हाथ से पैसे से भरा बैग छीन कर फरार हो गये.
उनका कहना था कि यह सब इतना तेजी से हुआ कि वे कुछ समझ हीं नहीं पाये. घबराहट में वे शोर भी मचा नहीं पाये. घटना के बाद उन्होंने मिठनपुरा ब्रांच मैनेजर संदीप कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी. दिनदहाड़े तीन लाख रुपये की छिनतई की जानकारी होते ही थानेदार किरण कुमार व गश्ती में तैनात दारोगा अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंच गये. एसएसपी सौरभ कुमार के निर्देश पर एएसपी मुख्यालय भी पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एएसपी ने बैंक कर्मी से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि अपराधी पैसे छीन कर पानी टंकी की तरफ भागे थे. उनसे अपराधियों के हुलिये के बारे में जानकारी ली गयी. देर शाम बैंक कर्मी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की टोह में जुटी थी.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन संदिग्ध
तीन लाख छिनतई के बाद बैंक की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी. फुटेज में पुलिस को तीन संदिग्ध दिखाई पड़े है, जो लगातार रंजन का पीछा कर रहे है. रंजन ने पुलिस को बताया कि एक बदमाश ने स्काई कलर का कपड़ा पहन रखा था. घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधी की उम्र 25 साल के आसपास थी.एक अपराधी मध्यम कद काठी का, जबकि दूसरा पतला दुबला था.