28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भ में हुई शिशु की मौत, नर्सिंग होम में तोड़फोड़

मुजफ्फरपुर : मां के गर्भ में शिशु की मौत के बाद शनिवार की दोपहर कलमबाग चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में जमकर हंगामा हुआ. नर्सिंग होम के स्टाफ द्वारा महिला के परिजनों के साथ बदसलूकी व मारपीट के बाद आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की. हंगामे की सूचना पर काजीमोहम्मदपुर थानेदार मो. […]

मुजफ्फरपुर : मां के गर्भ में शिशु की मौत के बाद शनिवार की दोपहर कलमबाग चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में जमकर हंगामा हुआ. नर्सिंग होम के स्टाफ द्वारा महिला के परिजनों के साथ बदसलूकी व मारपीट के बाद आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की.
हंगामे की सूचना पर काजीमोहम्मदपुर थानेदार मो. सुजाउद्दीन व विवि थानेदार संजय पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा दिया. मामले को लेकर पीड़ित महिला स्वाति कुमारी के भाई अनीश कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दी है. बच्चे की मौत के बाद महिला की स्थिति गंभीर हो गयी है. बच्चे को गर्भ से निकालने के लिए जूरन छपरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अनिश ने पुलिस को दिये शिकायत में बताया कि उसकी बहन स्वाति कुमारी का कलमबाग चौक के एक नर्सिंग होम के डॉक्टर के अंदर में इलाज चल रहा था. डिलेवरी का डेट दिसंबर 2018 तय किया गया था.
गत 17 नवंबर को चेकअप के दौरान डॉक्टर ने उसकी बहन को कुछ दवा दी थी. 24 नवंबर को अल्ट्रासाउंड कराकर मिलने को बोली थी. अल्ट्रासाउंड कराने के बाद पता चला कि बच्चा गर्भ में ही मर चुका है. इसके बाद डॉक्टर से मिलने कलमबाग चौक स्थित क्लिनिक पहुंचा, तो वहां के स्टाफ अंदर नहीं घुसने दिया.
उसके व उसकी बहन के साथ मारपीट कर नर्सिंग होम से बाहर कर दिया. थानेदार ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पहुंची थी. महिला के पक्ष से लिखित शिकायत दी गयी है. उसके आधार पर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें