14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह कांड : सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर से एनजीओ चलाता था ब्रजेश

मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में सीबीआई की गिरफ्त में आयी ब्रजेश की राजदार मधु ने उसके बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. उसने सीबीआई को सेवा संकल्प व विकास समिति की कमेटी के फर्जी होने की जानकारी दी है. ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु को पिछले तीन दिनों से रिमांड पर लेकर सीबीआइ […]

मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में सीबीआई की गिरफ्त में आयी ब्रजेश की राजदार मधु ने उसके बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. उसने सीबीआई को सेवा संकल्प व विकास समिति की कमेटी के फर्जी होने की जानकारी दी है.
ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु को पिछले तीन दिनों से रिमांड पर लेकर सीबीआइ पूछताछ कर रही है. इस क्रम में बालिका गृह,ब्रजेश के एनजीओ सहित उसे पारिवारिक सदस्यों के संबंध में पूछताछ की है. उसने सीबीआइ को बताया है कि ब्रजेश ने एनजीओ की फर्जी कमेटी बना रखी थी. एनजीओ संचालन के लिए वह सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर का सहारा लेता था.
यहां तक कि बैंक एकाउंट से राशि निकालने व जमा करने के लिए फर्जी हस्ताक्षर किये जाते थे. इतना ही नहीं, एनजीओ को मिलने वाले प्रोजेक्ट के एग्रीमेंट पर भी नकली हस्ताक्षर का ही उपयोग किया गया. मधु के इस खुलासे के बाद सीबीआइ अधिकारी भी हैरत में है. अब उसके एनजीओ के कागजात की गहराई से जांच शुरू हो गयी है. कागजात पर किये गये हस्ताक्षर का भी मिलाने कराये जाने की रणनीति बन रही है. इसके लिए टीम गठन की बात बतायी जा रही है.
डीएम कोर्ट में एनजीओ कमेटी का सदस्य होने से किया था इनकार
बालिका गृह मामले में डीएम कोर्ट भी सुनवाई कर रही है. सेवा संकल्प व विकास समिति के अधिकांश पदाधिकारी और सदस्यों ने एनजीओ से जुड़े होने से इनकार कर दिया है. उन्होंने अपने जवाब में कहा है कि उन्हें यह भी नहीं मालूम की कब और कैसे उन्हें इस एनजीओ से जोड़ा गया है.
गौरतलब हो कि सेवा संकल्प व विकास समिति के सात सदस्य व पदाधिकारियों के तौर पर मुशहरी के रोहुआ निवासी संजय कुमार सिंह (अध्यक्ष),पचदही के रमेश कुमार सिंह (सचिव), कांटी के असनगर निवासी प्रयाग नाथ तिवारी (कोषाध्यक्ष), रघुवंश रोड की किरण पोद्दार (सदस्य), साहु रोड की संगीता कुमारी (सदस्य), गन्नीपुर की संगीता सुभाषनी (सदस्य), ब्रजेश ठाकुर की पत्नी आशा कुमारी (सदस्य) के रूप में नामित हैं.
सीबीआई की पूछताछ में मधु ने उगले कई राज
नगर थानाक्षेत्र के पुरानी गुदरी निवासी रौशन खातून ने पॉक्सो कोर्ट में आवेदन देकर बताया कि सीबीआई उनकी बेटी शाइस्ता प्रवीण उर्फ मधु को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. सीबीआई पर आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री को 20 नवम्बर से सीबीआई कस्टडी में रख पूछताछ कर रही है. वह ब्लड प्रेशर की मरीज है. उसे दवा लेने की भी अनुमति नहीं दे रही है. उसे जान का भी खतरा है. इधर, जेल में बंद चंदा एवं हेमा मशीह की ओर से जमानत का आवेदन दाखिल किया गया है. सीबीआई के आवेदन रिसिव करने पर सुनवाई होगी.
मधु के साथ बालिका गृह सहित अन्य जगहों पर पहुंची सीबीआई
मधु के इस खुलासे के बाद सीबीआइ शनिवार को उसे लेकर बालिका गृह, स्वाधार गृह और उसके घर पहुंच छानबीन की. इस क्रम में महिला थाने की पुलिस भी मौजूद थी. मधु के साथ बालिका गृह पहुंची सीबीआइ उसकी पहचान स्थानीय लोगों से भी करायी. मुहल्ले की कुछ महिला और पुरुषों से भी बातचीत की. बताया जाता है कि स्वाधार गृह के बगल के एक स्थानीय महिला के मधु की पहचान करने की भी चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें