Advertisement
बालिका गृह कांड : एसकेएमसीएच पहुंची सीबीआई एफएमटी में खंगाली फाइल
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह यौन शोषण कांड की जांच के लिए सीबीआइ शुक्रवार को सांतवी बार एसकेएमसीएच पहुंची. बालिका गृह में मृत आधा दर्जन बच्चियों के शव की साक्ष्य जुटाने जुटी सीबीआई ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की एक टीम गोपनीय रूप से एसकेएमसीएच के एफएमटी विभाग पहुंची. करीब एक […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह यौन शोषण कांड की जांच के लिए सीबीआइ शुक्रवार को सांतवी बार एसकेएमसीएच पहुंची. बालिका गृह में मृत आधा दर्जन बच्चियों के शव की साक्ष्य जुटाने जुटी सीबीआई ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की एक टीम गोपनीय रूप से एसकेएमसीएच के एफएमटी विभाग पहुंची. करीब एक घंटे तक एफएमटी के कई फाइलों को खंगाला. इसमें बालिका गृह में मृत बच्चियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को जांच करने की चर्चा है. सीबीआई मृत कई बच्चियों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की छाया प्रति भी अपने साथ ले गयी. पुलिस बालिका गृह कांड के किंग पिन सहित 17 लोगों को जेल भी भेज चुकी है.
गौरतलब हो कि सीबीआई की टीम अब तक आधा दर्जन से अधिक बार एसकेएमसीएच पहुंच कर इमरजेंसी से लेकर एफएमटी विभाग को खंगाल चुकी है. हर बार पोस्टमार्टम रिपोर्ट की छाया कॉपी भी विभाग से लिया है. सीबीआई के अलावा पुलिस, सीआईडी, क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच भी रिपोर्ट को ले चुकी है.
श्मशान घाट व बूढ़ी गंडक को तलाश चुकी है सीबीआई
बच्चियों के शव की बरामदगी को लेकर पुलिस बालिका गृह परिसर, सीबीआई की टीम सिकंदरपुर श्मशान घाट और अखाड़ाघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी को खंगाल चुकी है. श्मशान घाट में जेसीबी से खुदाई कर कंगाल बरामद किया गया था. बालिका गृह परिसर के खुदाई में सीबीआई को कोई सुराग हाथ नहीं लगा था.
एसकेएमसीएच पहुंची सीबीआई टीम वहां के कई डॉक्टर व नर्सों से भी पूछताछ की है. इसमें बालिका गृह की बच्चियाें के अस्पताल में भर्ती होने के बाद बीमारी, इलाज और मृत्यु होने के कारणों के संबंध में पूूछताछ की. सीबीआई टीम ने डॉक्टरों से इलाज के दौरान बच्चियाें ने बालिका गृह के बारे में क्या जानकारी दी. इसके बारे में भी पूछा. इसके बाद इलाज हुए बच्चियों के बीएसटी की फोटोकाॅपी भी ले गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement