मुजफ्फरपुर: विशेष टीकाकरण अभियान के तहत सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने सोमवार को मलिन वस्ती दाता पीरमोमिन साह मजार इलाके के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. अविद्या विमुखी संस्थान की ओर से आइजीएसएसएस सेल्टर परियोजना की पहल पर आयोजित टीकाकरण व जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए सीएस डॉ भूषण ने कहा कि टीकाकरण बच्चों की जीवन रक्षा के लिए जरूरी है.
टीकाकरण बच्चों को छह जानलेवा बीमारियों से बचाव करता है. इनमें टेटनस, कुकर खांसी आदि शामिल हैं. सभी स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र पर जीवन रक्षक टीका मुफ्त मिलता है. सीएस ने आम लोगों से कहा कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को जीवन रक्षक टीका लगाना जरूरी है. एइएस के बारे में लोगों को जागरूक किया गया.
सीएस ने कहा कि बच्चों को धूप में नहीं निकलने देना चाहिए. खूब पानी पिलाना चाहिए. कभी भी बच्चों को रात्रि में भूखे नहीं सुलाना चाहिए. अगर तेज बुखार हो तो किसी ओझा, गुनी के पास जाने के बजाये सीधे अस्पताल में जाना उचित होगा.
मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ हबीब असगर, अविनाश रंजन, राकेश कुमार, आलम आरा, सलमा खातून, शमशाद, पप्पू ने भी विचार रखे. यहां आंगनबाड़ी केंद्र 215 पर सेविका, अनिता, ललिता ने बच्चों को टीका दिलाने में सहयोग किया.