Advertisement
मुजफ्फरपुर कांड : स्वीपर ने कहा- ब्रजेश के कहने पर दो बच्चियों के शवों को लगाया था ठिकाने
मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में सीबीआई ने लगातार तीसरी बार मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के रिश्ते के मामा रामानुज ठाकुर व बालिका गृह के स्वीपर कृष्णा से पूछताछ के बाद दोनों को पाॅक्सो कोर्ट में पेश किया. सीबीआई के आवेदन पर सुनवाई के बाद रामानुज ठाकुर एवं कृष्णा राम को न्यायिक हिरासत में लेते हुए […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में सीबीआई ने लगातार तीसरी बार मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के रिश्ते के मामा रामानुज ठाकुर व बालिका गृह के स्वीपर कृष्णा से पूछताछ के बाद दोनों को पाॅक्सो कोर्ट में पेश किया. सीबीआई के आवेदन पर सुनवाई के बाद रामानुज ठाकुर एवं कृष्णा राम को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया.
जेल जाने से पूर्व कृष्णा राम ने कहा कि उसने ही ब्रजेश ठाकुर के कहने पर दो बच्चियों के शवों को बोरे में बंद कर अखाड़ा घाट पुल के नीचे फेंका था. हालांकि पूछताछ में उसने इस बात को स्वीकार किया था, जिसके बाद सीबीआई ने शनिवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अखाड़ा घाट नदी में शव की तलाशी की थी. पर शव बरामद नहीं हो सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement