19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने रौंदा, विरोध में चार घंटे एनएच जाम

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा के संजय सिनेमा पुल के पास सोमवार की दोपहर ढाई बजे बाइक का संतुलन बिगड़ने से गिरी महिला मनीषा देवी (25) को एक तेज गति ट्रक ने रौंद दिया. घटना में उसका तीन साल का बेटा डब्बू कुमार व चचेरा भाई पंकज सिंह बाल-बाल बच गये. जब तक स्थानीय लोग जुटते, चालक […]

मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा के संजय सिनेमा पुल के पास सोमवार की दोपहर ढाई बजे बाइक का संतुलन बिगड़ने से गिरी महिला मनीषा देवी (25) को एक तेज गति ट्रक ने रौंद दिया. घटना में उसका तीन साल का बेटा डब्बू कुमार व चचेरा भाई पंकज सिंह बाल-बाल बच गये. जब तक स्थानीय लोग जुटते, चालक ट्रक लेकर भगवानपुर की ओर भाग निकला. हादसा उस वक्त हुआ,जब मनीषा अपने बेटे का पीलिया का इलाज करवा कर मनियारी थाना के मधौल स्थित मायके लौट रही थी.
इस घटना घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मौके पर ही मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे. करीब चार घंटे तक एनएच जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. थानेदार अवनीश कुमार व क्यूआरटी प्रभारी आरपी गुप्ता के काफी समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
मनीषा देवी के भाई दीपक कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2014 में रामपुर भूसरा निवासी मनीष कुमार से हुई थी. शादी के एक साल बाद ही उसका पति छोड़ कर चला गया. ससुराल के लोग उसकी बहन को काफी प्रताड़ित कर रहे थे. इसके बाद से वह मधौल में ही अपने बच्चे के साथ रहती थी. सोमवार को वह चचेरे भाई के साथ बेटे के लिए इलाज के लिए जूरन छपरा आयी थी. वापस लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें