Advertisement
लूटपाट नहीं कर पाये तो किसान को मारी गोली
मोतीपुर : लूट में विफल बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को जटोलिया निवासी प्रगतिशील किसान अनिल मिश्रा को गोली मार दी. घटना ताजपुर बबुरबन गांव के समीप करीब ढाई बजे दिन की है, जिस समय घटना घटी उस समय अनिल मिश्रा पीएनबी परसौनिनाथ से एक लाख रुपये निकालकर बाइक से अपने घर जा रहे थे. […]
मोतीपुर : लूट में विफल बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को जटोलिया निवासी प्रगतिशील किसान अनिल मिश्रा को गोली मार दी. घटना ताजपुर बबुरबन गांव के समीप करीब ढाई बजे दिन की है, जिस समय घटना घटी उस समय अनिल मिश्रा पीएनबी परसौनिनाथ से एक लाख रुपये निकालकर बाइक से अपने घर जा रहे थे. गोली मारने के बावजूद अपराधी पैसे छीनने में विफल रहे और फरार हो गये.
गोली लगने के बाद वे ताजपुर गांव के रहनेवाले अरविंद कुमार के दरवाजे पर बेहोश होकर गिर पड़े. पूर्व मुखिया केशव प्रसाद सिंह ने उन्हें चिकित्सा के लिए शहर के एक निजी चिकित्सालय में भेजा. मौके पर पहुंचे एएसआइ सुनील कुमार ने मामले की छानबीन की.
अनिल मिश्रा निजी काम के लिए बैंक से राशि निकालकर राजेपुर नवादा के रास्ते अपने घर जतौलिया जा रहे थे. थोड़ी दूर जाने पर उन्हें अहसास हुआ कि एक बाइक पर सवार तीन युवक उनका पीछा कर रहे हैं. जब उन्हें अहसास हुआ तो वे बाइक तेज भगाने लगे. जैसे ही वह ताजपुर बबुरबन गांव के समीप पहुंचे तो अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. गोली लगने के बाद भी वे भागकर ताजपुर गांव निवासी अरविंद कुमार के दरवाजे तक पहुंच कर बेहोश हो गए.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि घटना ताजपुर बबुरबन गांव के समीप घटी है. लूट में विफल अपराधियों ने अनिल मिश्रा को गोली मारी है. पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की शिनाख्त में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement