24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में आंगनबाड़ी केंद्र से 11 ड्रम कच्चा स्प्रिट जब्त, डीएसपी की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी

मोतीपुर : मोतीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बलमी गांव स्थित शशिभूषण सिंह के बंद घर से 11 ड्राम कच्चा स्प्रिट बरामद किया है. जिस मकान से स्प्रिट की बरामदगी हुई है, उसके बाहरी बरामदे पर आंगनबाड़ी केंद्र 165 का संचालन होता है. केंद्र की सेविका सुमित्रा देवी शशि भूषण सिह के भाई की […]

मोतीपुर : मोतीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बलमी गांव स्थित शशिभूषण सिंह के बंद घर से 11 ड्राम कच्चा स्प्रिट बरामद किया है. जिस मकान से स्प्रिट की बरामदगी हुई है, उसके बाहरी बरामदे पर आंगनबाड़ी केंद्र 165 का संचालन होता है. केंद्र की सेविका सुमित्रा देवी शशि भूषण सिह के भाई की पत्नी बतायी जा रही है. बरामद स्प्रिट 225 लीटर के ड्राम में भरकर रखा गया था.
स्प्रिट करीब 25 सौ लीटर है.
आशंका जताया जा रहा है स्प्रिट को नकली शराब बनाने के लिए शराब कारोबारियों ने छिपाकर रखा था. मौके से ही पुलिस ने एक कार को भी जब्त किया है. पुलिस ने शराब धंधेबाज के रूप में शशि भूषण सिह की पहचान की है. शशि भूषण सिह के अलावे उक्त मामले में कई अन्य लोगों की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है. आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होनेवाले मकान से स्प्रिट बरामद होने से पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया है.
सीडीपीओ रूपम रानी ने मामले की जांच करने की बात कही है. छापेमारी का नेतृत्व कर रहे दारोगा नसीम अंसारी और श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद को शशिभूषण सिंह के बंद घर मे स्प्रिट रखे जाने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था.
छापेमारी टीम जब ताला तोड़कर घर में घुसी तो घर के एक कमरे से 11 ड्राम में भरकर रखे गए कच्चा स्प्रिट बरामद हुआ. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जिस घर से स्प्रिट की बरामदगी हुई है, वह पूरी तरह से शशिभूषण सिंह के स्वामित्व में है. वहीं सुमित्रा देवी उसके बाहरी बरामदे में आंगनबाड़ी केंद्र चलाती है. छापेमारी दल ने सेविका के पति मणिभूषण सिंह से भी पूछताछ की. मणिभूषण सिंह ने पुलिस को मामले से अवगत कराया.
सेविका सुमित्रा देवी ने बताया कि वह घर के बाहरी हिस्सा को ही आंगनबाड़ी संचालन के लिए ही इस्तेमाल करती है. दारोगा श्यामनारायण प्रासाद एंव नसीम अंसारी ने बताया कि करोबारी के रूप में शशिभूषण सिंह की पहचान की गई है. सेविका के पति या उसके परिवार की इसमें संलिप्तता सामने नहीं आई है.
मामले से थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद और डीएसपी पश्चिमी को अवगत कराया गया है. थानाध्ययक्ष सुभाष प्रसाद में बताया कि शशि भूषण सिंह सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
कार से 280 लीटर स्प्रिट जब्त, तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. मोतीपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एनएच-28 स्थित काली स्थान मंदिर के पास एक होंडा सिटी कार से 35 लीटर के आठ गैलन से 280 लीटर स्प्रिट जब्त की है. मौके से गिरफ्तार तस्कर की पहचान वैशाली जिले के बेलसर ओपी निवासी राजेश महतो के रूप में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें