Advertisement
बेला में नौ घंटे बाद आयी बिजली, मिस्कॉट फीडर से भी चार घंटे रही गुल, 60 हजार की आबादी प्रभावित
मुजफ्फरपुर : बेला व मिस्कॉट पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से जुड़े इलाकों में बुधवार को बिजली व पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. बेला पीएसएस की बिजली करीब नौ घंटे बंद रही, जबकि मिस्कॉट फीडर की बिजली चार घंटे गुल रही. इससे बेला, मुशहरी, शेरपुर, नारायणपुर, बियाडा, एमडीडीएम रोड, शेरपुर, अघोरिया बाजार, मिस्कॉट, मदनानी लेन, […]
मुजफ्फरपुर : बेला व मिस्कॉट पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से जुड़े इलाकों में बुधवार को बिजली व पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. बेला पीएसएस की बिजली करीब नौ घंटे बंद रही, जबकि मिस्कॉट फीडर की बिजली चार घंटे गुल रही. इससे बेला, मुशहरी, शेरपुर, नारायणपुर, बियाडा, एमडीडीएम रोड, शेरपुर, अघोरिया बाजार, मिस्कॉट, मदनानी लेन, पीएनटी, खादी भंडार, रमना, आमगोला, पड़ाव पोखर, सतपुरा सहित पांच दर्जन से अधिक मोहल्लों की करीब 60 हजार से अधिक आबादी के सामने बिजली व जल संकट की स्थिति थी. टाउन टू के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि बेला में दो नया पीटीआर लगाने के लिए बिजली बंद की गयी थी.
अब पूजा तक कोई मेंटेनेंस का काम नहीं होगा. केवल इमरजेंसी होने पर बिजली बंद होगी. दोनों पीटीआर लगने के बाद बेला पीएसएस से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति दुरुस्त होगी. ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी.
पीएसएस पहुंचे उद्यमी
बियाडा क्षेत्र की बिजली जब काफी देर बंद रही तो दोपहर बाद बेला के उद्यमी बिजली बंद होने के कारण जानने के लिए बेला पावर सब स्टेशन में पहुंचे. इसके बाद वहां काम करा रहे अभियंता से पूछताछ की. इतनी देर बिजली बंद करनी हो तो पूर्व में सूचना दें. सहायक अभियंता ने बताया कि थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन अब अधिक क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर लग गया है बेला औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर बिजली मिलेगी.
इसके बाद बेला के उद्यमी वहां से वापस लौटे.
आज हॉस्पिटल रोड में दो घंटे बंद रहेगी बिजली
गुरुवार को 11 केवी हॉस्पिटल रोड की बिजली तार में सेपरेटर लगाने व तार टाइट करने को लेकर सुबह में 8 से 10 बजे तक दो घंटे तक बंद रहेगी. इस कारण हॉस्पिटल रोड, स्टेशन रोड, मोतीझील, धर्मशाला चौक आदि जगहों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. टाउन वन के कार्यपालक अभियंता राजू कुमार ने बताया कि इमरजेंसी काम के लिए बिजली बंद की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement