12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शूटर की गिरफ्तारी को छापेमारी, दो से पूछताछ

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड के खुलासे में लगी टीम शूटर व साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. विशेष टीम ने मिठनपुरा, सकरा व मुशहरी में छापेमारी की. देर रात मनियारी थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की गयी. शनिवार की देर रात शुरू हुई छापेमारी रविवार की अहले सुबह तक चली. […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर हत्याकांड के खुलासे में लगी टीम शूटर व साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. विशेष टीम ने मिठनपुरा, सकरा व मुशहरी में छापेमारी की. देर रात मनियारी थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की गयी. शनिवार की देर रात शुरू हुई छापेमारी रविवार की अहले सुबह तक चली. इस क्रम में सकरा और मनियारी से दो युवकों को हिरासत में लिया गया.
हालांकि, दोनों से लंबी पूछताछ के बाद रविवार दोपहर मुक्त कर दिया गया. बताया जाता है कि दोनों युवक ने इस घटना में शामिल साजिशकर्ता जमीन कारोबारी श्यामनंदन मिश्रा व शूटर गोविंद के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. पुलिस उक्त जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो वर्तमान में पुलिस टीम सिंडिकेट को छोड़ शूटर और साजिशकर्ता की तलाश में लग गयी है.
इसको लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस को शूटर या साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड से पर्दा उठ जाने की उम्मीद जता रही है. साथ ही इसमें शामिल शातिरों की भी पहचान व सत्यापन संभव हो सकेगा. इस कांड में अभी तक करीब तीन-चार दर्जन लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है. उससे मिले सुराग के आधार पर एसआइटी कार्रवाई कर रही है.
हालांकि, पुलिस को इस मामले में कोई विशेष सफलता नहीं मिल सकी है. नये एसएसपी मनोज कुमार समीर कुमार हत्याकांड में किये जा रहे अनुसंधान और कार्रवाई पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए हैं.
सुजीत के शहर में ही होने की चर्चा : पूर्व मेयर हत्याकांड में मनियारी के गोविंद को शूटर के तौर पर चिह्नित किया गया है. उसकी बाइक सुजीत नाम का युवक चला रहा था. पुलिस दोनों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन, सफलता नहीं मिल रही है. वहीं, सुजीत के शहर में ही घूमने की चर्चा है. चार दिन पूर्व उसे बुलेट से जीरोमाइल चौक पर देखे जाने की बात भी जोर-शोर से चर्चा में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें