मुजफ्फरपुर: नगर निगम कार्यालय में सोमवार को दूसरे चरण में शिक्षक बहाली के लिए कैंप लगाया गया, जिसमें मात्र तीन अभ्यार्थी को नौकरी मिली. राजनीति शास्त्र विषय में संजीव कुमार को द्वारिका नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, एकाउंटेंसी में राजेश कुमार को चैपमैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व रिमा कुमारी को बीबी कॉलेजिएट उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त किया गया है. तीनों अभ्यर्थी को मेयर वर्षा सिंह व नगर आयुक्त सीता चौधरी ने प्रमाण पत्र दिया. इस दौरान डीपीओ अब्दुस सलाम अंसारी भी मौजूद थे.
25 सीटों पर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का नियोजन होना था. लेकिन निगम कार्यालय में लगे नियोजन कैंप में अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम रही. यही नहीं, चार सीट पर आवेदक ही नहीं थे.
वहीं छह विषयों में आवेदक नहीं आये, जिसमें मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, इपीएस, जंतु विज्ञान, गणित व राशायन शास्त्र शामिल है. इस कारण शिक्षक नियोजन मेला में सन्नाटा पसरा हुआ था. जबकि शिक्षा विभाग के अनुसार 110 आवेदकों को बुलाया गया था. निगम की ओर से नियोजन मेला को लेकर पूरी व्यवस्था की गयी थी. सभी विषयों के लिए अलग-अलग काउंटर बने थे. निगम कार्यालय में पर्याप्त पुलिस बल तैनात थे. इसके साथ ही सुबह से निगम परिसर में अगिAशमन विभाग की गाड़ी खड़ी थी.
नगर निगम में नियोजन प्रभारी रामजी शर्मा ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय का अंतिम कैंप समाप्त हो गया है. नियोजन में सामान्य शाखा प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, शिक्षा विभाग से आनंद स्वरुप वर्मा, संजीत कुमार, मोहम्मद इरफान व दिनेश कुमार ने सहयोग किया.