मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री के निर्देश के 24 घंटे बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने उनके निर्देशों पर अमल नहीं किया. मुख्यमंत्री ने रविवार को एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल के निरीक्षण के बाद कहा था कि केजरीवाल मातृसदन में आने वाले बच्चों को गंभीर स्थिति में रेफर करने के कारण उनकी मौत हो रही है. इसलिए यहां आने वाले बच्चों को त्वरित एंबुलेंस से एसेकएमसीएच भेजा जाये. लेकिन सोमवार को केजरीवाल अस्पताल में भरती हुए
पांच बच्चों को एसकेएमसीएच एबुलेंस से नहीं भेजा गया. सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि वे सीएम के निर्देशों पर अमल कर रहे हैं. भरती बच्चों की मॉनटरिंग की जा रही है. एनसीडीसी व सीडीसी की टीम दोनों जगहों पर हैं. उनके निर्देशों पर बच्चों को रेफर किया जा रहा है.
पीड़ित बच्चों के दो अटेंडेंट को मिल रहा भोजन : सीएम के निर्देश के बाद एसकेएमसीएच व केजरीवाल मातृसदन में भरती बच्चे के दो अटेंडेंट को मुफ्त भोजन सोमवार से शुरू किया गया. राज्य सरकार ने इसके लिए 50 रुपया निर्धारित किया है. इसी के अनुसार परिजनों को भोजन दिया जा रहा है.