17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : रोजी रानी समेत तीन को सीबीआई ने फिर चार दिनों के रिमांड पर लिया, ब्रजेश की संपत्ति की होगी जांच

मुजफ्फरपुर : बाल संरक्षण इकाई की निलंबित सहायक निदेशक रोजी रानी समेत चार लोगों की रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद सीबीआई ने विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश किया. न्यायालय में सीबीआई ने रोजी रानी, विजय तिवारी, गुड्डू कुमार को पांच दिनों के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन दिया. न्यायालय से कहा कि […]

मुजफ्फरपुर : बाल संरक्षण इकाई की निलंबित सहायक निदेशक रोजी रानी समेत चार लोगों की रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद सीबीआई ने विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश किया. न्यायालय में सीबीआई ने रोजी रानी, विजय तिवारी, गुड्डू कुमार को पांच दिनों के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन दिया. न्यायालय से कहा कि इन लोगों से पूछताछ में काफी जानकारी मिली है. पूछताछ में अहम सबूत मिलने की उम्मीद है, इसलिए इन लोगों से कुछ और पूछताछ करने की आवश्यकता है. इसके बाद न्यायालय ने सीबीआई के रिमांड आवेदन पर सुनवाई करते हुए चार दिनों के लिए रिमांड की स्वीकृति देते हुए न्यायालय में आरोपितों को पेश करने के लिए एक अक्टूबर की तारीख तय की. वहीं, एक अन्य आरोपित संतोष कुमार को न्यायालय ने हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है.

ज्ञात हो कि बालिका गृह मामले में जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर सहित 10 आरोपितों को एक-एक कर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को विशेष पॉक्सो न्यायाधीश आरपी तिवारी के समक्ष पेश किया गया. जिनकी पेशी हुई, उनमें तत्कालीन बाल संरक्षण अधिकारी रवि रौशन, सीडब्लूसी सदस्य विकाश कुमार, ब्रजेश ठाकुर, इंदू कुमारी, चंदा देवी, हेमा मशीह, किरण कुमारी, मीनू देवी, नेहा कुमारी व मंजू देवी शामिल हैं. न्यायाधीश ने अगली सुनवाई के लिए एक अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है.

ब्रजेश की संपत्ति की जांच करेगा आयकर विभाग
दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर पर अब आयकर विभाग शिकंजा कसेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बिहार व झारखंड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त कैलाश चंद्र घुमरिया ने ब्रजेश की संपत्ति की जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह जानकारी दी. वे शुक्रवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में शहर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अन्य एनजीओ की जांच की जानी है. इसकी तैयारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें