28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबु दोजाना के ठिकानों से 25 घंटे बाद लौटी आयकर टीम, करोड़ों की स्टांप ड्यूटी चोरी का मामला पकड़ा

पटना/फुलवारीशरीफ : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी और सीतामढ़ी के सुरसंड से राजद विधायक अबु दोजाना के ठिकानों से आयकर की टीम 25 घंटे बाद गुरुवार दोपहर तीन बजे लौट आयी. इन ठिकानों से आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमाम आपत्तिजनक कागजात जब्त किये हैं. करोड़ों रुपये की स्टांप ड्यूटी की चोरी पकड़ी गयी […]

पटना/फुलवारीशरीफ : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी और सीतामढ़ी के सुरसंड से राजद विधायक अबु दोजाना के ठिकानों से आयकर की टीम 25 घंटे बाद गुरुवार दोपहर तीन बजे लौट आयी. इन ठिकानों से आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमाम आपत्तिजनक कागजात जब्त किये हैं. करोड़ों रुपये की स्टांप ड्यूटी की चोरी पकड़ी गयी है.
तय है कि आगे अबु दोजाना की मुश्किलें और बढ़ेंगी. कहा तो यहां तक जा रहा है कि जल्द ही अबु दोजाना से पूछताछ भी होगी. सूत्रों ने बताया कि अबु दोजाना की कंपनी मेरिडियन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली है. इससे राज्य सरकार को राजस्व की भारी क्षति हुई है. इतना ही नहीं, एक बड़ी रकम पर लगने वाले आयकर में भी गोलमाल किया गया है.
सर्किल रेट के अनुसार लगने वाली स्टांप ड्यूटी में बड़े पैमाने पर हेराफेरी हुई है. स्टांप ड्यूटी बचाने के लिए जमीन की सर्किल रेट काफी कम दिखाया गया है. इससे आयकर की भी चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि जल्दी ही विभागीय अधिकारी नोटिस जारी कर अबु को तलब करेंगे. फिलहाल जब्त कागजातों की जांच चल रही है.
आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो आयकर अफसरों ने बुधवार दोपहर करीब दो बजे एक साथ अबु दोजाना के ठिकानों पर 26 सितंबर दोपहर दो बजे धावा बोला था. पटना के एसपी वर्मा रोड स्थित रीयल स्टेट कार्यालय मैरिडियन कंस्ट्रक्शन, डाकबंगला चौराहा और फुलवारीशरीफ स्थित आवास को टीम ने खंगालना शुरू किया तो बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी. फुलवारीशरीफ के हारुन नगर के सेक्टर दो में मस्जिद के नजदीक ही अबू दोजाना का भव्य आवास है.
यहां दोपहर में जब टीम पहुंची तो पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. टीम ने सबसे पहले मुख्य गेट पर ताला डाल दिया था. बता दें कि अबु दोजाना चर्चाओं में तब ज्यादा आये थे, जब वह पटना के सगुना मोड़ स्थित लालू प्रसाद के मॉल का काम देख रहे थे. बिहार के सबसे बड़े मॉल को बनाने की जिम्मेदारी लालू प्रसाद ने अबु दोजाना को ही दी थी.
सूत्रों ने बताया कि निर्माण के काम के नाम पर जुटायी गयी रकम का पूरा हिसाब ठीक नहीं है. इसको लेकर कई नेताओं से भी रिश्ते उजागर हो रहे हैं. आयकर विभाग की टीम ने फिलहाल तमाम तरह के कागजात कब्जे में ले लिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें