Advertisement
बैंक से ढाई लाख का चेक चोरी कर भुनाने पहुंचा जालसाज, सीसीटीवी में हुआ कैद
मुजफ्फरपुर : सेंट्रल बैंक कलमबाग रोड शाखा से एक जालसाज ने ढाई लाख रुपये का चेक चोरी कर लिया. वह कैश कराने के लिए पीएनबी एमडीडीएम शाखा पहुंच गया. लेकिन चेक चोरी की सूचना सेंट्रल बैंक के अधिकारी को लग गयी. उन्होंने पीएनबी के अधिकारियों को फोन कर चेक के भुगतान पर रोक लगाने को […]
मुजफ्फरपुर : सेंट्रल बैंक कलमबाग रोड शाखा से एक जालसाज ने ढाई लाख रुपये का चेक चोरी कर लिया. वह कैश कराने के लिए पीएनबी एमडीडीएम शाखा पहुंच गया. लेकिन चेक चोरी की सूचना सेंट्रल बैंक के अधिकारी को लग गयी. उन्होंने पीएनबी के अधिकारियों को फोन कर चेक के भुगतान पर रोक लगाने को कहा. बैंक अधिकारियों की सक्रियता से जालसाज चेक नहीं भुना पाया. जालसाज की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी. इसको लेकर कलमबाग रोड शाखा के मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार झा ने काजीमोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी.
ये है मामला : सेंट्रल बैंक कलमबाग शाखा में वीणा ने पीएनबी बैंक का ढाई लाख का चेक अपने बचत खाता में जमा करने के लिए जमा किया. उस चेक की इंट्री कर उसे कैश के लिए भेजा जाना था, जो कैशियर के टेबल पर एक साथ कई चेक में रखा था. इसी बीच एक व्यक्ति बैंक की कुछ जानकारी लेने आया और उसने उस चेक को चुरा लिया.
चेक मिलान के क्रम में चेक गायब मिला ताे तत्काल पीएनबी शाखा से संपर्क कर उसके पेमेंट पर रोक लगायी गयी. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में चेक चुराते हुए उक्त व्यक्ति को देखा गया. इसके बाद उस व्यक्ति ने चेक भुगतान के लिए पीएनबी एमडीडीएम शाखा में पहुंचा चेक दिया और टोकन लेकर बैठ गया.
लेकिन इसी बीच सेंट्रल बैंक के कुछ कर्मी पीएनबी एमडीडीएम शाखा में पहुंचे, जिन्हें देख वह व्यक्ति पीएनबी शाखा से निकल गया. मामले में सेंट्रल बैंक के एसआरएम एके मिश्रा ने बताया कि बैंकर की तत्परता से चेक सुरक्षित है. लेकिन उस संदिग्ध व्यक्ति की फोटो दोनों बैंक के सीसीटीवी में कैद है. पुलिस में शिकायत की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement