Advertisement
कुपोषण दूर करने के लिए करना हाेगा काम : डीडीसी
मुजफ्फरपुर : महिला सशक्ति केंद्र में मंगलवार को एक दिवसीय पोषण मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उज्ज्वल कुमार ने किया. इस मौके पर कई विभागों ने अपने स्टॉल भी लगाये थे जिससे लोगों को पोषण के बारे में जानकारी दी गयी. डीडीसी ने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए हमें लगातार […]
मुजफ्फरपुर : महिला सशक्ति केंद्र में मंगलवार को एक दिवसीय पोषण मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उज्ज्वल कुमार ने किया. इस मौके पर कई विभागों ने अपने स्टॉल भी लगाये थे जिससे लोगों को पोषण के बारे में जानकारी दी गयी. डीडीसी ने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए हमें लगातार काम करना होगा.
जब तक कुपोषण जड़ से समाप्त नहीं हो जाता, यह अभियान लगातार चलता रहे. डीडीसी ने कहा कि कुपोषण बचने के लिए हमें लोगों को जानकारी भी देनी होगी. इस मौके पर मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी ललन प्रसाद ने कहा कि हमें कुपोषण दूर करने के लिए घरेलू आहार पर ध्यान देना होगा. आज कल के बच्चे जंक फूड और बाजार के खाने पर ज्यादा ध्यान देते हैं.
अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को इन चीजों से दूर रख पौष्टिक चीजें दें. डीपीओ आईसीडीएस ललिता कुमारी ने कहा कि हमें कुपोषण को दूर करने के लिए जागरूकता फैलानी होगी. जागरूकता इस तरह की होनी चाहिए कि लोग कुपोषण शब्द सुनकर ही इसके बारे में जान जाएं. कार्यक्रम में डीपीओ एमडीएम शर्मिला कुमारी, डीपीएम मो गौस, सीडीपीओ भावना कुमारी, मंजू कुमारी, ओनम, गीता कुमारी, रेणु कुमारी, बिंदा प्रकाश, शबीना अहमद, रूपम रानी, रीना सिंह, श्वेता कुमारी, पुष्पा कुमारी मौजूद थीं.
कई विभागों ने लगाये स्टॉल. पोषण मेले में कई विभागों ने स्टॉल लगाये. इसमें पीएचईडी, जीविका, एमडीएम, स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस शामिल थे. स्वास्थ्य विभाग ने परिवार कल्याण और पीएचईडी ने पानी की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी. बाकी विभागों ने पोषक आहार के बारे में लोगों को बताया. कार्यक्रम में आईसीडीएस के प्रकाश रंजन, अमरेश कुमार सिंह, सिंधु सिन्हा, अभिनव कुमार, मीनापुर व कटरा की पर्यवेक्षिका, विनीता रंजन, संगीता कुमारी, अर्चना वर्मा, नीतू कुमारी मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement