24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएमएस से मिलेगी मतदाता सूची में नाम-पते की जानकारी

मुजफ्फरपुर : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने एवं संशोधन के लिए एक सितंबर से आवेदन लिया जा रहा है. जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में नाम जुड़वाने के लिए अबतक 1837 आवेदन आये हैं. नाम हटाने के लिए 601 एवं विधानसभा परिवर्तन के लिए 20 आवेदन आये हैं. 31 अक्तूबर तक यह अभियान चलेगा. […]

मुजफ्फरपुर : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने एवं संशोधन के लिए एक सितंबर से आवेदन लिया जा रहा है. जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में नाम जुड़वाने के लिए अबतक 1837 आवेदन आये हैं. नाम हटाने के लिए 601 एवं विधानसभा परिवर्तन के लिए 20 आवेदन आये हैं. 31 अक्तूबर तक यह अभियान चलेगा. जिनका नाम किसी कारण से वोटर लिस्ट में नहीं है, या पता गलत है, यह जानकारी मोबाइल फोन से ली जा सकती है.
ऐसे प्राप्त करें जानकारी
मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, इसकी जानकारी मोबाइल से प्राप्त की जा सकती है. मोबाइल में इंटरनेट नहीं होने की स्थिति में मतदाता एसएमएस के जरिए भी अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए मतदाता को मैसेज बॉक्स में जाकर स्पेस (आईडी कार्ड नंबर) स्पेस के बाद उसे 9680999899 नंबर पर मैसेज करने से कुछ ही देर में आपका नाम, उम्र, मतदान केंद्र नंबर दिखाई देने लगेगा.
नाम जुड़वाने के लिए भरें 6 नंबर फॉर्म : मतदान की योग्यता रखने वाले ऐसे नागरिक जो एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जाने के लिए प्रारूप 6 में आवेदन कर बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं.
नाम हटाने के लिए भरें 7 नंबर फॉर्म : एेसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या स्थानांतरित हो गये हैं, उनका नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रपत्र 7 तथा मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि के संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन बीएलओ को दे सकते हैं.
एक विधानसभा के दूसरे मतदान केंद्र के लिए 8-क : एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के क्षेत्र से दूसरे मतदान केंद्र के क्षेत्र में निवास करने वाले मतदाता अपने क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने के लिए प्रारूप 8-क में आवेदन पत्र संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें