मुजफ्फरपुर: एजुकेशन फेयर आयोजित करने वाली दक्षिण पूर्वी एशिया की सबसे बड़ी कंपनी सेप इवेंट्स एंड मीडिया की ओर से दो दिवसीय कैरियर फेयर का आयोजन सात व आठ जून को होटल द पार्क में होगा.
कंपनी की ओर से कई साल से देश व विदेश के लगभग दो दर्जन शहरों में कैरियर फेयर का आयोजन किया जाता है. फेयर मुजफ्फरपुर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है. कंपनी के एमडी संजय थापा ने बताया कि फेयर में देश के दो दर्जन से अधिक बड़े कॉलेज व यूनिवर्सिटी हिस्सा ले रही है. इसका सीधा फायदा छात्र-छात्रओं को होगा.
उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में छात्र व अभिभावक सही समय पर सही संस्थान का चयन नहीं कर पाते है, जिनका नुकसान उन्हें जिंदगी भर उठाना पड़ता है. फेयर में अलग अलग सेक्टर में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए भरपूर विकल्प है. इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, मेडिसिन, एडवरटाइजिंग, इंफॉरमेशन टेकAोलॉजी, फेशन टेकAोलॉजी,बाये टेकAोलॉजी, एनिमेशन फायनांश, कंप्यूटर ट्रेनिंग, फिल्म टेकAोलॉजी, इंश्योरेंश, ग्राफिक डिजायनिंग, इंटिरियल डिजायनिंग, मास कम्यूनिकेशन, ट्रेवल एंउ टूरिज्म, लॉ सेल्स व रिसर्च संबंधित कोर्स की जानकारी उपलब्ध होगी.