मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में सत्र 2014-15 के एकेडमिक कैलेंडर को लेकर विवाद फंस गया है. विवि प्रशासन ने सत्र 2014 से स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने का फैसला लिया है. पर विवि की ओर से जारी एकेडमिक कैलेंडर में सत्र 2014 में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा की तिथि घोषित की गयी है. इस पर प्रतिकुलपति डॉ नीलिमा सिन्हा ने आपत्ति जताते हुए अध्यक्ष छात्र कल्याण को कैलेंडर में सुधार का निर्देश दिया है.
जानकारी हो कि यूजीसी ने सूबे के सभी विवि को स्नातक में सत्र 2014-15 से सेमेस्टर सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया था. इसके बाद विवि में इसके लिए पहल शुरू हुई. कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने विवि के सभी विभागाध्यक्षों को सेमेस्टर सिस्टम के आधार पर स्नातक का सिलेबस तैयार करने का निर्देश दिया. इसमें सहयोग के लिए बाहरी विशेषज्ञों की मदद भी ली गयी.
फिलहाल अधिकांश विभागों ने सिलेबस तैयार कर विवि को सौंप दिया है. शुक्रवार को इस मसले पर कुलपति सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. उम्मीद है कि इसमें सिलेबस को अंतिम रू प दिया जायेगा.