28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक से घटा व्यापार

मुजफ्फरपुर : चौपहिया वाहनों का दिन में खाद्यान्न मंडी में प्रवेश पर रोक लगाने से खाद्यान्न व्यवसायियों के व्यापार में गिरावट आयी है. इसको लेकर रविवार को खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार गुप्ता ने एक आपात बैठक बुलायी. जिसमें भारी संख्या में खाद्यान्न व्यवसायियों ने भाग लिया. इसमें वक्ताओं ने कहा कि पूरे […]

मुजफ्फरपुर : चौपहिया वाहनों का दिन में खाद्यान्न मंडी में प्रवेश पर रोक लगाने से खाद्यान्न व्यवसायियों के व्यापार में गिरावट आयी है. इसको लेकर रविवार को खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार गुप्ता ने एक आपात बैठक बुलायी. जिसमें भारी संख्या में खाद्यान्न व्यवसायियों ने भाग लिया. इसमें वक्ताओं ने कहा कि पूरे उत्तर बिहार में यहां के खाद्यान्न व्यवसायी अपना स्थान रखते हैं. आज के समय में जो हमारा व्यापार घट रहा है इसका एक मात्र कारण दिन में मंडी में चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक है. ऐसे में हम सभी व्यवसायी एकजुट होकर मंडी में दिन के समय में चौपहिया वाहनों के प्रवेश की मांग करेंगे.
तीन साल से जाम की समस्या का निदान नहीं
विगत तीन सालों से जाम की समस्या को लेकर मंडी में पिकअप के प्रवेश को प्रतिबंधित कर देने से जाम की समस्या का निदान नहीं निकल पाया. आज भी जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है. लेकिन हमारे व्यापार पर इसका व्यापक असर पड़ा है. प्रशासन हमारी समस्या को देखते हुए इस पर हमारे साथ विचार विमर्श करे.
माल मंगाने व भेजने में परेशानी : हम उन्हें पूरा सहयोग करेंगे. आज स्थिति यह है कि हमें माल मंगाने व भेजने में काफी परेशानी होती है. चौपहिया वाहनों से माल आने पर समय के साथ पैसों की भी बचत होती है. बैठक में सचिव जितेंद्र कुमार, सह सचिव धनंजय कुमार, संतोष कुमार, सुनील कुमार महतो, धर्मनाथ प्रसाद, अभिषेक चाचान, मनोज खंडेलवाल, दिनेश कुमार, विजय सर्राफ सहित दर्जनों की संख्या में खाद्यान्न व्यवसायियों ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें