मुजफ्फरपुर : गुरुवार की शाम हुई बारिश से शहर से लेकर गांव तक तार टूटने व इंसुलेटर पंक्चर होने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी. वहीं 33 केवी बेला फीडर की बिजली करीब पांच घंटे डीसी बैट्री में खराबी के कारण बंद रही. इससे बेला, मुशहरी, नारायणपुर व शेरपुर इलाकों में शाम के समय बिजली संकट की स्थिति थी. वहीं, नयाटोला फीडर की बिजली शाम के
Advertisement
शहर से गांव तक बिजली संकट
मुजफ्फरपुर : गुरुवार की शाम हुई बारिश से शहर से लेकर गांव तक तार टूटने व इंसुलेटर पंक्चर होने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी. वहीं 33 केवी बेला फीडर की बिजली करीब पांच घंटे डीसी बैट्री में खराबी के कारण बंद रही. इससे बेला, मुशहरी, नारायणपुर व शेरपुर इलाकों में शाम के समय बिजली […]
समय बारिश में इंसुलेटर खराब होने के कारण शाम पांच बजे से बंद थी, जो रात के नौ बजे तक चालू नहीं हो सकी थी. इधर, मोतीपुर पीएसएस के तीन 11 केवी फीडर हरदी, चौकिया, नार्थ वेस्ट फीडर बारिश में खराब हो गये. अभी फॉल्ट का पता नहीं चल सका. इस कारण देर रात तक तीनों फीडर की बिजली चालू नहीं हो सकी. वहीं, भिखनपुरा का 11 केवी टाउन वन फीडर तार टूटने के कारण शाम के समय ब्रेक डाउन हो गया. रात के दस बजे तक तार जोड़कर बिजली चालू करने की बात बतायी गयी.
साथ ही छोटे-मोटे फॉल्ट को लेकर शहरी के कुछ इलाकों में बारिश के दौरान एक दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. टाउन टू के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि बारिश के कारण फॉल्ट दुरुस्त करने में थोड़ा समय लगा. लेकिन, शहरी क्षेत्र में सभी फॉल्ट को दुरुस्त कर रात तक बिजली सेवा चालू कर दी गयी.
बेला व नयाटोला की बिजली चार से पांच घंटे रही गुल
माेतीपुर के तीन 11 केवी फीडर शाम से फॉल्ट के कारण बंद
तार टूटने के कारण 11 केवी टाउन वन फीडर चार घंटे रहा बंद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement