22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से दो दिनों तक भगवानपुर, पताही व बीबीगंज में बिजली संकट

मुजफ्फरपुर : भगवानपुर, पताही व बीबीगंज इलाके में बुधवार से दो दिनों तक बिजली की संकट रहेगी. लंबे समय से भगवानपुर पावर सब स्टेशन में लगे पांच की जगह 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने की प्रक्रिया को एनबीपीडीसीएल बुधवार से शुरू करेगी. कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार व गुरुवार को दो […]

मुजफ्फरपुर : भगवानपुर, पताही व बीबीगंज इलाके में बुधवार से दो दिनों तक बिजली की संकट रहेगी. लंबे समय से भगवानपुर पावर सब स्टेशन में लगे पांच की जगह 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने की प्रक्रिया को एनबीपीडीसीएल बुधवार से शुरू करेगी. कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार व गुरुवार को दो दिनों में पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने का काम पूरा होगा.
इस बीच भगवानपुर पीएसएस से जुड़े इलाकों में दो-दो घंटे के रोटेशन पर बिजली की आपूर्ति होगी. जानकारी हो कि खपत से काफी कम क्षमता का पावर ट्रांसफॉर्मर होने के कारण भगवानपुर पीएसएस से जुड़े इलाके में पिछले कई महीनों से गंभीर बिजली की संकट रहती है. हमेशा फॉल्ट के कारण फीडर ब्रेक डाउन ही रहता है.
अगले माह से निजी एजेंसी के हवाले मीटर रीडिंग व बिल वसूली का काम
एनबीपीडीसीएल अगले माह से एस्सेल की तर्ज पर निजी एजेंसी को रख बिजली मीटर की रीडिंग व बिल का वितरण कर वसूली का काम करायेगी. इसकी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. उम्मीद है कि दस दिनों के अंदर एजेंसी का चयन कर इसपर अंतिम मुहर लगा दी जायेगी. एनबीपीडीसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र वन व टू के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग एजेंसी का चयन होगा.
इससे पहले एस्सेल के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में जब एनबीपीडीसीएल बिजली आपूर्ति कर रही थी. उस वक्त एनबीपीडीसीएल आरआरएफ के अलावा निजी एजेंसी को रख कई विद्युत अंचलों में मीटर रीडिंग से लेकर बिल वसूली तक का काम करा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें