मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार नवादा गांव में स्पिरिट पीने से एक युवक की मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह घर की बगल में स्थित बथान में उसका शव मिलने पर गांव में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने गांव में कच्ची शराब का धंधा चलने की बात कहकर छापेमारी की मांग की. पुलिस के इन्कार करने पर ग्रामीणों ने शव ले जाने से रोक दिया. इस दौरान ग्रामीणों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई,
जिसके बाद पुलिस को लौटना पड़ा. बाद में मौके पहुंचे डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद और उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने लोगों को समझाया. ग्रामीणों ने गांव के ही नवल गिरि के घर से करीब 100 लीटर स्पिरिट बरामद कर पुलिस को सौंपा. डीएसपी व उत्पाद अधीक्षक ने स्थानीय विधायक नंद कुमार राय को घटना से अवगत कराया. विधायक ने ग्रामीणों से फोन पर बात करके कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा सकी.विनोद राय (38) मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता था.
उसकी पत्नी मंजू देवी ने बताया कि गुरुवार की शाम वह संजय राय व विजय राय की ताड़ी दुकान पर शराब पीने गये थे. ताड़ी दुकान पर ही स्पिरिट भी बिकती है. देर रात घर वापस नहीं लौटे. सुबह ग्रामीण बथान की तरफ गये, तो वहीं खाट पर शव पड़ा था. विनोद के तीन बेटे हैं. बड़ा बेटा आठ साल का है, जबकि दूसरा पांच साल व तीसरा तीन साल का है.