23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई ने पूछताछ के लिए ब्रजेश ठाकुर के पड़ोसियों को भेजा नोटिस

मुजफ्फरपुर : साहु रोड स्थित बालिका गृह में रहनेवाली बच्चियों के दुष्कर्म व प्रताड़ना के बाद चीखने-चिल्लाने के सच तक पहुंचने की कवायद सीबीआई ने शुरू कर दी है. पुलिस को पूछताछ में पड़ोसियों ने बच्चियों के रात में चीखने-चिल्लाने कीजानकारी पुलिस को दी थी. कोर्ट में भेजी गयी पुलिस डायरी में भी इसका जिक्र […]

मुजफ्फरपुर : साहु रोड स्थित बालिका गृह में रहनेवाली बच्चियों के दुष्कर्म व प्रताड़ना के बाद चीखने-चिल्लाने के सच तक पहुंचने की कवायद सीबीआई ने शुरू कर दी है. पुलिस को पूछताछ में पड़ोसियों ने बच्चियों के रात में चीखने-चिल्लाने कीजानकारी पुलिस को दी थी. कोर्ट में भेजी गयी पुलिस डायरी में भी इसका जिक्र है. इसकी हकीकत जानने के लिए सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के पड़ोसियों से पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.
गौरतलब है कि बालिका गृह वाले भवन के ग्राउंड फ्लोर पर ही प्रात: कमल की प्रेस है. छापाखाना के अंदर की सीढ़ी बालिका गृह में किशोरियों के बेडरूम तक जाती थी. रात के अंधेरे में इसी सीढ़ी का इस्तेमाल कर हवस का शिकार बनाने आरोपित किशोरियों के पास पहुंचते थे. इस गोपनीय सीढ़ी का ग्रिल भवन के पीछे की गली में खुलता है. बताया जा रहा है कि ग्रिल के सामने में ब्रजेश के पड़ोसियों का मकान है. इसलिए हकीकत जानने के लिए पड़ोसियों को सीबीआइ पूछताछ के लिए पटना बुला रही है. सीबीआई के तीन अधिकारियों ने स्थानीय वार्ड पार्षद के कार्यालय में बालिका गृह के पीछे के पड़ोसियों से हल्की पूछताछ कर चुकी है.
जेल में बंद निलंबित सीपीओ रवि रौशन के बयान व उनकी पत्नी शिवा कुमारी सिंह के आवेदन में भी कई अधिकारियों के पिछले दरवाजे से रात के अंधेरे में बालिका गृह पहुंचने का खुलासा किया गया है. सीबीआई इस आरोप की सच्चाई की तक जाने के लिए भी ब्रजेश के पड़ोसियों से पूछताछ करना चाह रही है.
बालिका गृह कांड की जांच देवेंद्र सिंह के जिम्मे
मुजफ्फरपुर. बालिका गृह कांड की जांच कर रही सीबीआई के एसपी जे पी मिश्रा का तबादला हो गया है. अब इस कांड का अनुसंधान एसपी देवेंद्र सिंह के जिम्मे होगा. सीबीआई मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी आदेश के तहत नौ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. जे पी मिश्रा (एसपी, मुख्यालय) का पदस्थापन डीआइजी कार्यालय (पटना रेंज) में किया गया है.
लखनऊ में एंटी करप्शन ब्यूरो में तैनात देवेंद्र सिंह को सीबीआई एससीबी में एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. हालांकि देवेंद्र सिंह पहले से बालिका गृह कांड की जांच कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि वह बुधवार को मुजफ्फरपुर आयेंगे. रांची में तैनात सीबीआई के एएसपी अजय कुमार झा तथा दिल्ली में तैनात एएसपी रोहित श्रीवास्तव को चेन्नई में भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें