Advertisement
बड़ी कार्रवाई. जिले के पांच थानों की पुलिस ने एक साथ की छापेमारी, 18 लुटेरे धराये, 23 वाहन समेत कई हथियार बरामद
कांटी : जिले के कई थानाक्षेत्र में हो रहे लूट व डकैती की घटना का उद्भेदन पुलिस ने किया है. पुलिस ने छापेमारी कर 18 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से कई हथियार भी जब्त किया गया है. लूट के 23 वाहन भी बरामद किये गये हैं. पुलिस इसे अब तक […]
कांटी : जिले के कई थानाक्षेत्र में हो रहे लूट व डकैती की घटना का उद्भेदन पुलिस ने किया है. पुलिस ने छापेमारी कर 18 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से कई हथियार भी जब्त किया गया है. लूट के 23 वाहन भी बरामद किये गये हैं. पुलिस इसे अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई मान रही है. एसएसपी हरप्रीत कौर और डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मंगलवार को कांटी थाने में प्रेसवार्ता कर आपराधिक मामलों की जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार, डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में कांटी, अहियापुर, बोचहां, मीनापुर, करजा की पुलिस ने कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की. पुलिस ने घेराबंदी कर दामोदरपुर स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल के पीछे फ्रीडम मोटर गैरेज में टीम ने छापेमारी की. वहां से नौ लोग हिरासत में लिये गये. उनमें चार लोगों के पास से अवैध हथियार और 11 कारतूस बरामद किया गया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने गैरेज से लूट और चोरी की आई 10 कार, जेन कार, बोलेरो, सात मोटर साइकिल, स्कूटी बरामद किया. इतनी बड़ी लूटी हुई गाड़ियों की खेप देखकर अधिकारी अचंभित रह गये. अपराधियों की निशानदेही पर कांटी के शहवाजपुर गांव स्थित अभिषेक शाही के घर से एक स्कूटी, एक टेंपो, एक टाटा सूमो तथा एक बाइक के साथ अपराधी गुलशन कुमार को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया.
विजय छपड़ा गांव के सामने एनएच पर से एक स्कॉर्पियो और उस पर सवार चार अपराधियों को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. मोतीपुर थाना के रसूलपुर गांव स्थित मेघनाथ राय के घर से करजा से लूटी हुई एक टाटा जेस्ट कार तथा एक पिकअप बरामद किया गया. जैतपुर ओपी क्षेत्र से बोचहां थाना से लूटा गया एक ट्रैक्टर, कांटी थाना के दामोदरपुर गांव से तीन मैजिक और एक बाइक बरामद की गयी.
डकैती के मामलों का पर्दाफाश
गिरफ्तार अपराधियों में कांटी थाना के वहीदउल हसन, नंदलाल कुमार, नितेश राज, अमन कुमार, दीप प्रकाश कुमार उर्फ संतोष, हसनैन अली, मो रियाजुल, राजकांत साह, अहियापुर थाना से प्रिंस कुमार उर्फ गोलू, रवि कुमार, जिल्लूर रहमान उर्फ जावेद, विशाल राज, गुलशन कुमार, रविंद्र सहनी, करजा थाना क्षेत्र के चिकनौटा से उदय कुमार झा, बरूराज थाना से मनोज कुमार, कुढ़नी थाना से अमन कुमार, नगर थाना से राम कुमार गुप्ता सहित 18 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी भी छह से सात अपराधी फरार है. उन लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. मुजफ्फरपुर जिले के कुल 23 लूट और डकैती के कांडों का उद्भेदन किया गया है. यह गिरोह मुजफ्फरपुर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के लिए भी आतंक का पर्याय बन चुका था. बरामद सामान में 10 चार पहिया वाहन, एक ट्रैक्टर, एक तीन पहिया टेंपो, 11 दो पहिया वाहन, 7 मोबाइल, 9 कारतूस के साथ 7.6 बोर के एक पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस के साथ .315 बोर का पांच देसी पिस्टल शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement