28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी बीइओ ऑफिस से शिक्षक नियोजन का डाटा लीक, फर्जीवाड़ा

मुजफ्फरपुर: कुढ़नी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से शिक्षक नियोजन 2008 का पूरा डाटा लिक कर गया है. किसी ने वर्ष 2008 में किये आवेदन को कार्यालय से गायब कर दिया है. फिर, अभ्यर्थियों के पते पर संपर्क कर जोड़ों से फर्जीवाड़ा कर रहा है. फर्जीवाड़ा से लोग हलकान है. शिक्षक अभ्यर्थियों को ब्लैकमेल कर अब […]

मुजफ्फरपुर: कुढ़नी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से शिक्षक नियोजन 2008 का पूरा डाटा लिक कर गया है. किसी ने वर्ष 2008 में किये आवेदन को कार्यालय से गायब कर दिया है.

फिर, अभ्यर्थियों के पते पर संपर्क कर जोड़ों से फर्जीवाड़ा कर रहा है. फर्जीवाड़ा से लोग हलकान है. शिक्षक अभ्यर्थियों को ब्लैकमेल कर अब तक लाखों रुपये का मोबाइल रिचार्ज करा चुका है. रिचार्ज कराने का फर्जीवाड़ा करीब एक वर्ष से जारी है. वह जिला शिक्षा पदाधिकारी, कुढ़नी बीइओ समेत कई अधिकारियों के नाम पर फर्जीवाड़ा कर चुका है. नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी इस बात को जान रहे हैं, फिर भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. ब्लैकमेलर को पकड़ने के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों से कोई शिकायत व प्राथमिकी भी नहीं की गई है.

फर्जी अधिकारी के बुलाने पर सोमवार को कुढ़नी प्रखंड कार्यालय में करीब 20 शिक्षक अभ्यर्थी काउंसेलिंग के लिए पहुंचे. लेकिन वहां से अपने आपको बीइओ बताने वाला फर्जी व्यक्ति गायब था. यहां से फोन करने पर वह जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बीइपी में मीटिंग में होने की बात बता रहा था. लोग इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आया. बाद में कर्मियों ने कहा, इस नंबर पर कई महीने से फर्जीवाड़ा जारी है. इसके बाद अभ्यर्थियों की नींद खुली.

ठगी का शिकार राजेश कुमार ने कुढ़नी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व नगर थाना में लिखित शिकायत की है. डीएसपी पश्चिमी से भी इसकी शिकायत की गई है. सिकंदरपुर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि फोन रिचार्ज करा फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति अपने आपको बीइओ देवेंद्र प्रसाद सिंह बताता है. आवेदन में 8986972386, 9431025995, 9470435915 नंबर पर लाखों रुपये का अबतक रिचार्ज हो चुका है. उससे पांच सौ रुपये रिचार्ज कराया. डीइओ के नाम पर रिचार्ज कराने का दवाब डाला. लेकिन राजेश ने पैसे नहीं होने की बात कह टाल दी. इधर, बीइओ ने कहा, यह डाटा वर्ष 2008 का है. मेरा यहां आना 2009 में हुआ है. इस संबंध में डीइओ से बात हुई है. एक आवेदन को तुर्की ओपी में भेज एफआइआर कराया गया है. आवेदक राजेश कुमार का कहना है कि फर्जीवाड़ा करने वाला आवेदक का पूरा पता सही बता रिचार्ज करा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें