22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी पर पति गया जेल

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चतुर्भुज स्थान इलाके में किराये के मकान में रहनेवाली एक महिला का आपत्तिजनक फोटो सोशल साइट्स पर वायरल करने की धमकी देने के मामले में उसका पति हवालात पहुंच गया. मामले को लेकर महिला ने शनिवार को थाने में पटना के कुम्हरार डाबर गली निवासी पति राहुल आनंद के […]

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चतुर्भुज स्थान इलाके में किराये के मकान में रहनेवाली एक महिला का आपत्तिजनक फोटो सोशल साइट्स पर वायरल करने की धमकी देने के मामले में उसका पति हवालात पहुंच गया. मामले को लेकर महिला ने शनिवार को थाने में पटना के कुम्हरार डाबर गली निवासी पति राहुल आनंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर राहुल को गिरफ्तार करके रविवार को जेल भेज दिया.
महिला ने प्राथमिकी में बताया था कि वह रांची की रहनेवाली है. उसके पहले पति की मौत सात साल पहले हो गयी थी. उनसे तीन बच्चे दो बेटा व एक बेटी है. पति की मौत के बाद मोबाइल पर गलत नंबर लगने के कारण राहुल आनंद से बातचीत शुरू हुई. दोनों के बीच कुछ ही दिनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. दोनों ने पटना के एक मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद वह राहुल आनंद के पटना स्थित घर पर पहुंची, तो उसके परिजनों ने रखने से इनकार कर दिया. बाद में दोनों चतुर्भुज स्थान इलाके में किराये की मकान में पिछले छह साल से रह रहे थे. इस दौरान उनका 8 साल का बेटा भी साथ में रह रहा था.
महिला ने राहुल आनंद पर आरोप लगाया है कि पिछले चार-पांच माह से उसका पति बात-बात पर मारपीट करता था. वह अपने बेटे के साथ रांची जाने की बात कही, तो मारपीट कर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर सोशल साइट्स पर वायरल करने की धमकी देने लगा. वह किसी तरह रांची भागकर अपनी जान बचायी. उसका पति बार-बार फोन कर छोड़ के जाने पर उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल साइट्स पर वायरल करने की धमकी देता था.
  • चाइल्ड लाइन में शिकायत के बाद पुलिस ने बच्चे को कराया मुक्त
  • पत्नी ने मिठनपुरा थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकी
  • महिला ने पहले पति की मौत के बाद किया था प्रेम विवाह
  • चतुर्भुज स्थान इलाके में किराये की मकान में रह रहे थे दोनों
रांची पहुंचने के बाद महिला ने चाइल्ड लाइन में दूसरे पति द्वारा बच्चे को कैद कर रखने व उसकी जान खतरे में होने की बात कह चाइल्ड लाइन में शिकायत दर्ज करायी थी. चाइल्ड लाइन के निर्देश के बाद मिठनपुरा पुलिस ने राहुल आनंद के किराये की मकान पर छापेमारी कर बच्चे को मुक्त करा चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें