मुजफ्फरपुर: मंत्रिमंडल विस्तार में कुढ़नी विधायक मनोज कुशवाहा को मंत्री बनाये जाने पर जहां उनके घर पर उत्साह का माहौल है, घर पर आने-जाने वालों को मिठाइयां खिलाकर उनके परिजन खुशी का इजहार कर रहे हैं.
वहीं जदयू के अन्य विधायक उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. वे गुस्से में हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद वे पार्टी नेतृत्व के फैसले के विरुद्ध बगावत के मूड में हैं. पूर्व मंत्री व कांटी विधायक इंजीनियर अजीत कुमार ने तो यहां तक कह डाला कि धोखेबाज लोगों को मंत्री बनाया गया है. जो कल तक पार्टी नेतृत्व की पीठ में छुरा भोंकने का काम कर रहे थे, उन्हें मंत्री बना कर सम्मानित किया गया है. जबकि पार्टी के समर्पित लोगों को उपेक्षित किया गया है.
श्री कुमार ने कहा कि अगर ऐसे मंत्रियों को अविलंब मंत्रिमंडल से बाहर नहीं किया गया तो वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. यह नराजगी सिर्फ अजीत कुमार की ही नहीं है. साहेबगंज के जदयू विधायक राजू कुमार सिंह राजू ने भी कहा कि सही कार्यकर्ताओं की पार्टी को पहचान नहीं है. धोखेबाज लोगों को तरजीह दी जा रही है. बाहर से आने वाले लोगों व धोखेबाजों को मंत्री बनाये जाने से समर्पित कार्यकर्ता उपेक्षित हुए हैं. बाहर से आने वाले लोगों को सम्मान किया जाये, लेकिन पुराने कार्यकर्ता के सम्मान को ध्यान में रखा जाये. हालांकि उन्होंने सभी मंत्रियों को बधाई दी है. वहीं सकरा विधायक सुरेश चंचल भी काफी नराज हैं. वे अपनी नराजगी को व्यक्त करने से बचना चाहते हैं. इधर जिला जदयू टीम ने मनोज कुशवाहा को बधाई दी है.