ब्रजेश के खास सुमन शाही के यहां पांच घंटे तक चली सीबीआई की रेड
Advertisement
सुमन शाही से की कई बिंदुओं पर पूछताछ
ब्रजेश के खास सुमन शाही के यहां पांच घंटे तक चली सीबीआई की रेड मुजफ्फरपुर : बालिका गृह यौन शोषण कांड के आरोपित ब्रजेश ठाकुर के खास राजदार सुमन शाही के मिठनपुरा के अम्बिका बिहार कॉलोनी स्थित आवास पर सीबीआई की टीम ने रेड किया. पांच घंटे तक चली रेड में सीबीआई के इंस्पेक्टर रौनक […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह यौन शोषण कांड के आरोपित ब्रजेश ठाकुर के खास राजदार सुमन शाही के मिठनपुरा के अम्बिका बिहार कॉलोनी स्थित आवास पर सीबीआई की टीम ने रेड किया. पांच घंटे तक चली रेड में सीबीआई के इंस्पेक्टर रौनक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने बंद कमरों में उनसे कई बिंदुओं पर पूछताछ की. इस दौरान किसी को भी आवास के आसपास भी फटकने नहीं दिया गया. सीबीआई रेड की जानकारी होते ही मुहल्ले में भी हड़कंप मचा रहा. मुहल्ले के लोगों की निगाह उनके घर पर थी. सभी आगे होनेवाली कार्रवाई पर नजर रखे हुए थे. लेकिन जब सीबीआई वहां से अकेले निकल गयी तो उनके शुभचिंतकों ने राहत की सांस ली. हालांकि पारिवारिक सूत्र रेड के दौरान सुमन शाही के घर में मौजूद नहीं रहने का दावा कर रहें हैं.
मेन गेट को कर दिया गया बंद
शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे अम्बिका बिहार कॉलोनी स्थित सुमन शाही के मुहल्ले में उजले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी पहुंची. उस पर सादी वर्दी में सवार पांच लोग उतरे और सीधे उनके घर में घुस गये. परिसर में घुसने के बाद मेन गेट को बंद कर दिया गया. पहले तल पर मौजूद किरायेदारों ने जब आगंतुकों से गेट बंद करने का कारण पूछा, तब इंस्पेक्टर रौनक ने सीबीआई अधिकारी होने की बात कहीं. इसके बाद मकान में मौजूद किरायेदार व सुमन शाही के परिजन शांत हो गये.
मकान के चप्पे-
चप्पे को खंगाला
सीबीआई टीम उनके दो मंजिला मकान के सभी करीब पांच कमरों व दो हॉल के चप्पे-चप्पे को खंगाला. इस क्रम में उनके कमरे की आलमीरा, दीवान पलंग सहित अन्य जगहों पर रखे फाइल व दस्तावेज का बारीकी से निरीक्षण किया. किरायेदार के कमरों की भी टीम ने जांच किया.
सीबीआई को कोई फाइल
या दस्तावेज नहीं मिला
सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 तक छापेमारी व पूछताछ के लिए जमे सीबीआई अधिकारी उसके घर से बालिका गृह कांड से जुड़े दस्तावेज या फाइल बरामद नहीं कर सकी. टीम के खाली हाथ निकलने से भी इस बात की पुष्टि हो रही थी. टीम में शामिल महिला पुलिस पदाधिकारी ने घर में मौजूद महिलाओं से गहन पूछताछ की, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं होने की बात बतायी जा रही है.
सुमन शाही से पूछताछ में कई राज के खुलासे की चर्चा: मकान के कमरों का निरीक्षण करने के बाद टीम ने एक बंद कमरे में सुमन शाही से पूछताछ की. उनसे ब्रजेश से जुड़े सवाल पूछे जाने की चर्चा है. साथ ही बालिका गृह यौन शोषण कांड के संबंध में भी पूछताछ की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement