मुजफ्फरपुरः संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सूचीबद्ध करने का काम नये सिरे से होगा. वहीं कुशल श्रमिकों को विदेश में कार्य के लिए जाने में असुविधा नहीं हो, इसके लिए श्रम विभाग पासपोर्ट व वीजा के लिए सेल बनायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह जानकारी सूबे के श्रम व संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी ने दी. वे अपने विधान सभा क्षेत्र कटिहार (बारसोई) से लौटने के क्रम में रविवार को शहर पहुंचे थे.
मंत्री ने कहा, श्रम कानून को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है. बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों को धावक दल गठित कर छापेमारी करने के निर्देश दिये गये हैं. इसी तरह कौशल विकास योजना के तहत रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है. जिले में बंद पड़ी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को जल्द चालू होगी.
इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने माना कि जिले में इस वित्तीय वर्ष में बीमा योजना के लागू होने में देरी हो रही है. इधर, काम के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने वाले मजदूरों को सहायता राशि निर्धारित अवधि में उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को दुर्घटना ग्रस्त होने पर विभाग से 75 हजार राशि अनुदान राशि के रूप में दिया जा रहा है. दुर्घटना में एक अंग के क्षतिग्रस्त होने पर 37 हजार राशि दी जाती है.