मुजफ्फरपुरः पति की प्रताड़ना से ऊब कर शनिवार को एक महिला ने घर छोड़ दिया और रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. सूचना मिलने पर उसके घर वालों ने पुलिस की मदद से उसे दुबारा घर ले जाने में सफल हो सके. पीड़ित महिला रीना पटेल (काल्पनिक नाम) ने बताया कि वह मिठनपुरा की रहने वाली है. उसके पति जदयू के सदस्य हैं. वह उसे पिछले दो-तीन साल से तलाक देने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही बिना वजह के उसकी पिटाई भी करते हैं. इससे तंग आकर उसने शनिवार को घर छोड़ने का फैसला किया.
शनिवार की दोपहर जंकशन के पूछताछ काउंटर के समीप एक महिला रो रही थी. साथ में उसकी बेटी व पति भी मौजूद थे. महिला बार-बार भाग जाने को कह रही थी. सभी उसे रोकने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन, उसके पति उसे घर छोड़ कर नहीं जाने को कह रहे थे. पूछताछ काउंटर पर यह घटनाक्रम लगभग एक घंटे तक चला. इसके बाद एक यात्री ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मी को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची महिला पुलिस कर्मी ने महिला से बात करने की कोशिश की. लेकिन, उस वक्त महिला के साथ मौजूद उसके पति ने उसे बोलने से मना कर दिया. इस पर पुलिस को शक हुआ. इस बाबत पुलिस महिला को रेल थाना ले आयी. जहां महिला ने पति द्वारा की जा रही प्रताड़ना की दास्तान थाने में मौजूद पुलिस को बताया.
महिला ने रेल पुलिस को बताया कि उसके पति का बड़ी बहू के साथ अवैध संबंध है, जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है और तलाक देने की धमकी मिलती है. हालांकि, रेल पुलिस ने मामले में किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया और पीड़िता को महिला थाना से जाने को कहा गया. इधर, रेल पुलिस के मुताबिक मामला पारिवारिक विवाद का है. इसके कारण पीड़िता को महिला थाना जाने को कहा गया. हालांकि. महिला ने अपने पति के डर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी.