मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया सिकंदरपुर मोहल्ले में ट्रांसपोर्टर सुनील दूबे के घर से शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरों ने नगदी समेत पांच लाख के आभूषण उड़ा दिये. देर शाम घटना की जानकारी होने पर घर में ढलाई कर रहे पांच मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. इनमें से एक ने आभूषण चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है. उसकी निशानदेही पर आभूषण रखे खाली बैग को बरामद कर लिया है. वहीं जेवरात की बरामदगी के लिए देर रात तक छापेमारी की जा रही थी.
सुनील दूबे पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं. उनका न्यू एरिया सिकंदरपुर में मकान है. शुक्रवार को उनके मकान के तीसरे तल्ले की ढलाई चल रही थी. इसी बीच देर शाम उनकी पत्नी ने आलमारी खुला देख उन्हें चोरी होने की जानकारी दी. सूचना मिलने पर नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. छानबीन में पता चला कि आलमारी से 60 हजार रुपये नगद, सोने की चेन, अंगूठी समेत करीब पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी की गयी है. उन्होंने घर में काम कर रहे मजदूरों पर शक जताया.
पुलिस ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के परम जीवर के रहने वाले पांच मजदूरों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. उनकी पहचान राजेश राम, बुधन बैठा, लड्डू बैठा, धर्मेद्र राम व टुनटुन राम के रूप में की गयी. पूछताछ में राजेश राम ने चोरी की बात स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि उसने ही आलमारी से जेवरात व पैसे निकाल कर अपने गांव के राघवेंद्र राम को दे दिया है. वहीं खाली डिब्बे व बैग बाथरूम में छिपा कर रख दिया था. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बाथरूम से खाली डिब्बे व बैग को बरामद कर लिया. वही पांचों से देर रात तक नगर थाने पर पूछताछ जारी थी. पूछताछ के बाद पुलिस राघवेंद्र राम के घर छापेमारी के लिए रवाना हो चुकी थी.