मुजफ्फरपुर: इन्फ्रा एजुका के मेगा एजुकेशन फेयर में अंतिम दिन छात्र व छात्रएं कैरियर को उड़ान देने के लिए उमड़ पड़े. सभी अपने भविष्य के लिए तरक्की का नजरिया देख रहे थे. यहां देश के 40 नामी शिक्षण संस्थान स्टॉल लगाये थे. वे उन्हें मुफ्त में कैरियर संबंधी सलाह दे रहे थे.
एजुकेशन फेयर के स्टॉलों पर ब्रोशर से विभिन्न कोर्स को समझाया जा रहा था. यहां वोकेशनल शिक्षा में भी छात्रों ने काफी रुचि दिखायी. छात्रों में रोजगार परक शिक्षा प्राप्त करने की ललक थी. कई स्टॉलों पर ऑन स्पॉट एडमिशन की व्यवस्था की गयी थी. नि:शुल्क परामर्श की व्यवस्था की गयी थी.
इंफ्रा एजुका के मुख्य परियोजना अधिकारी श्री आनंद पाल व निदेशक आनंद पाल ने बताया कि दोनों दिन का एजुकेशन फेयर काफी सफल रहा. यहां पहले ही दिन करीब 500 विद्यार्थियों ने सलाह लिया. दूसरे दिन यह संख्या करीब डेढ़ हजार थी. इस दौरान छात्रों के बीच घड़ी, लंच बॉक्स व पेन ड्राइव लकी ड्रॉ के माध्यम से वितरित किया गया.