Advertisement
सेवा संकल्प के दो कर्मियों की पुलिस ने तेज की खोज
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह और अल्पावास गृह का संचालन करने वाले एनजीओ सेवा सकंल्प के दो कर्मचारियों की खोज तेज हो गयी है. मामले की जांच को पहुंची सीआइडी की जांच की सूई भी इन दो कर्मचारियों पर ही टिकी है. सूत्रों के अनुसार, इन दोनों के पते भी एनजीओ के दस्तावेजों में नहीं हैं […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह और अल्पावास गृह का संचालन करने वाले एनजीओ सेवा सकंल्प के दो कर्मचारियों की खोज तेज हो गयी है. मामले की जांच को पहुंची सीआइडी की जांच की सूई भी इन दो कर्मचारियों पर ही टिकी है. सूत्रों के अनुसार, इन दोनों के पते भी एनजीओ के दस्तावेजों में नहीं हैं और विभाग के कर्मचारी व अधिकारी भी जानकारी से इनकार कर रहे हैं. विभाग के पास भी इनकी कोई जानकारी नहीं है. इसलिए शक है कि जानबूझ कर एनजीओ के दस्तावेजों से इनके पते गायब कर दिये गये हैं या वहां डाले ही नहीं गये थे.
दोनों अधिकारी मामले के बाद से फरार हैं. इनमें एक एनजीओ की महिला कर्मचारी भी है. सीआइडी की टीम के एक सदस्य ने बताया कि इन दोनों से पूछताछ में कई और राज खुल सकते हैं. सीआइडी की टीम बालिका गृह में रहने वाली एक बच्ची के बारे में पता कर रही है. सीआइडी को ऐसी सूचना मिली है कि तीन-चार साल पहले बच्ची की मौत हो चुकी है.
बालिका गृह में कैसे रह रहीं थी वयस्क, होगी जांच : सीआइडी की टीम इस ओर भी जांच करेगी कि बालिका गृह में वयस्क लड़कियां कैसे रह रहीं थीं. अधिकारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में तीन से चार लड़कियों के वयस्क होने की बात सामने आयी है. एनजीओ के सचिव और एक किरायेदार से भी सीआइडी पूछताछ करना चाहती है. दस्तावेज में रोशन खातून किराया देती थी, इसी का नाम भी चढ़ा है. इसलिए दोनों की जांच पहले की जायेगी.
विभाग से लेकर ब्रजेश के करीबियों से हो सकती है पूछताछ : सीआइडी की टीम बाल संरक्षण विभाग के अधिकारियों और ब्रजेश ठाकुर के करीबियों से पूछताछ कर सकती है. सीआइडी की टीम सीबीआइ के आने से पहले हर बिंदुओं को खंगालना चाहती है. सीआइडी जांच के बाद ये बिंदु सीबीआइ को सौंपे जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement