Advertisement
खिचड़ी खाकर डीएम बोले, सेहत के लिए ठीक नहीं
बोचहां/हथौड़ी : जिलाधिकारी मो. सोहैल ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बोचहां प्रखंड के विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय से लेकर 20 पंचायतों में चल रही योजनाओं का जायजा लिया. स्थानीय अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गयी है. डीएम मो. सोहैल अधिकारियों के काफिला के साथ नरमा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय धनुषी […]
बोचहां/हथौड़ी : जिलाधिकारी मो. सोहैल ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बोचहां प्रखंड के विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय से लेकर 20 पंचायतों में चल रही योजनाओं का जायजा लिया. स्थानीय अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गयी है. डीएम मो. सोहैल अधिकारियों के काफिला के साथ नरमा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय धनुषी पहुंचे. वहां पर छात्रों से सवाल पूछ कर विद्यालय के पठन-पाठन की स्थिति को जाना.
मिड डे मील में बनी खिचड़ी को भी चखा. बच्चों के लिए हानिकारक बनाते हुए प्राचार्य को इसमें तुरंत सुधार करने की चेतावनी दी. स्कूल के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार को शिक्षा के स्तर में सुधार लाने की कड़ी हिदायत दी. प्रधानाध्यापक पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया. वार्ड 10 में हो रहे नल जल योजना के तहत कार्यों में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर वार्ड सदस्य पर कार्रवाई की बात कही. मामले में बीडीओ को तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा.
डीएम सुबह करीब 11 बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने बीआरसी भवन का निरीक्षण किया. बीआरसी भवन में आपदा की ट्रेनिंग चल रही थी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय बंद था. उसके बाद उन्होंने मध्य विद्यालय बोचहां का निरीक्षण किया. यहां से वे सीधे प्रखंड मुख्यालय बोचहां पहुंचे. वहां पहले से दर्जनों महिलाएं भुगतान के लिए मनरेगा कार्यालय पहुंची थी. महिलाओं ने डीएम से अपनी फरियाद सुनायी.
महिलाओं ने कहा कि नौ महीना बीतने के बाद भी आज तक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. इस पर डीएम ने मनरेगा पदाधिकारी बोचहां को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया और इस मामले का उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार को जांच का आदेश दिया. उज्ज्वल कुमार ने तत्काल मनरेगा स्थल की जांच की. मनरेगा पदाधिकारी को पंजी के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया. कार्यस्थल पर योजना का बोर्ड नहीं था.
उसके बाद उन्होंने गोदाम व आपूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया. पशु चिकित्सालय से चिकित्सक गायब थे. उसके बाद डीएम ने स्वयं नरमा, सहिलारामपुर में जाकर आंगनबाड़ी स्कूल, पीडीएस सहित सात निश्चय योजनाओं की जांच की. डीएम के साथ उप विकास आयुक्त, डीसीएलआर एवं अन्य अधिकारियों ने पंचायतों में जाकर सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस दुकान, नल जल योजना की जानकारी ली. प्रखंड विकास पदाधिकारी नील कमल ने बताया कि सभी पंचायतों की जांच रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जायेगी. जिला अधिकारी के आदेश का पालन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement