Advertisement
बीवी की खरी-खरी..शराब छोड़ो या परिवार, नशेड़ी पति ने नहीं मानी बात, तो छोड़ दिया डेढ़ दशक का साथ
मुजफ्फरपुर : तुमने शराब नहीं छोड़ी, अब मेरे बारे में सोचना भी बंद कर दो. जीवन भर हमने साथ निभाने की कसम खाई थी, लेकिन तुमने उस कसम को दरकिनार कर शराब को अपना लिया. पहले तुमने वादा तोड़ा है. इसलिए हमने भी जीवन भर साथ निभाने की कसम को तोड़ दिया है. तुम चाहे […]
मुजफ्फरपुर : तुमने शराब नहीं छोड़ी, अब मेरे बारे में सोचना भी बंद कर दो. जीवन भर हमने साथ निभाने की कसम खाई थी, लेकिन तुमने उस कसम को दरकिनार कर शराब को अपना लिया. पहले तुमने वादा तोड़ा है. इसलिए हमने भी जीवन भर साथ निभाने की कसम को तोड़ दिया है.
तुम चाहे लाख कुछ कर लो, अब मैं तुम्हें स्वीकार नहीं करने वाली. रविवार को नगर थाने में महिला के इस फैसले को सुन वहां उपस्थित पदाधिकारी एकबारगी सन्न रह गये. पति की आरजू-मिन्नत के बाद भी उसे थाने पर ही छोड़ अपने तीन बच्चों को साथ लेकर वह मायके चली गयी. इसके बाद रोता-बिलखता पति भी अपने घर की राह पकड़ लिया.
ईद में भी नहीं स्वीकार किया कपड़ा और मिठाई
इस बार ईद के मौके पर पत्नी व बच्चों के लिए कपड़े और मिठाई लेकर पति ससुराल पहुंचा. लेकिन पत्नी ने स्वीकार नहीं किया.
पत्नी के इस रुख से आक्रोशित पति ससुराल में हंगामा करने लगा. इसके बाद पत्नी नगर थाने में आवेदन देकर उसके विरुद्ध कार्रवाई करने काआग्रह किया.
थाने पर भी पत्नी का पैर पकड़ कर मांगी माफी
आवेदन मिलने के बाद थानेदार सुजाउद्दीन रविवार की दोपहर दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया. पत्नी को देखते ही पति भावुक हो गया. आगे से शराब नहीं सेवन करने की कसम खाते हुए उसका पैर पकड़ माफी मांगी. इस दौरान वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों का भी पैर छूते हुए नशे का सेवन नहीं करने का वायदा किया. लेकिन, पत्नी को उसके वायदे विश्वास नहीं हुआ.
आगे नि:शब्द हो गये
15 वर्षों तक उसे झेल चुकी पत्नी अब फिर उससे नशे के हालत में प्रताड़ित होना नहीं चाहती थी. उसके लाख आरजू-विनती के बाद भी उसने उसे स्वीकार नहीं किया. अंत में थाने पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी भी उसके दृढ़ निश्चय के आगे नि:शब्द हो गये. वह अपने फैसले को सुनाते हुए बच्चों को लेकर अपने मायके चली गयी.
एक साल पूर्व तोड़ दिया रिश्ता
पति ने जब शराब की लत छोड़ने से इनकार कर दिया, तो एक साल पहले पत्नी उसका साथ छोड़ बच्चे के साथ मायके चली गयी. पति समझा कि आक्रोश में ऐसा कदम उठा लिया है. क्रोध शांत होने के बाद घर चली आयेगी. लेकिन, एक माह बाद भी वह नहीं लौटी तो पति उसे बुलाने ससुराल पहुंचा. पत्नी और 11 वर्षीया बड़ी बेटी ने मिलने से भी इनकार कर दिया. इसके कुछ दिनों बाद वह फिर ससुराल पहुंच गाली-गलौज करने लगा. शोरगुल सुन वहां पहुंचे मुहल्ले के लोग उसे वहां से भगा दिया.
पति को दी थी नसीहत
शराबी पति से किनारा करनेवाली महिला नगर थाने के चंदवारा मुहल्ले की है. ड्राइवर की नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करनेवाला पति शराब का आदी हो चुका है. 15 साल पूर्व दोनों की शादी हुई. इस दौरान तीन बेटी भी हुई. पति के शराब की लत का पत्नी लगातार विरोध करती रही. इसको लेकर प्रताड़ित भी होती रही. इधर, 2016 में शराब बंदी होने के बाद उसने अपने पति को शराब छोड़ देने की नसीहत दी. लेकिन, वह छिप कर शराब का सेवन करता रहा.
शराब छुपाने के विरोध में महिला को पीटा
मुजफ्फरपुर : गायघाट थाने के दहिया गांव में घर में शराब नहीं रखने का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गयी. आसपास के लोगों के जुटने पर मामला शांत हुआ. इसके बाद महिला को जख्मी हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. यहां उसने मेडिकल पुलिस को बयान दर्ज कराया है.
पुलिस ने बयान की कॉपी संबंधित थाने को भेजी
वह गांव के विनोद दास की पत्नी नीलम देवी है. उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम करीब आठ बजे गांव के ही सुबोध दास उसके घर में शराब छुपाने के लिए आ गया. मना करने पर उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया
था़ पीड़का बयान दर्ज किया गया है. बयान की कॉपी संबंधित थाने को भेजने की प्रक्रिया जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement