Advertisement
मुजफ्फरपुर : नाले पर बने होटलों में निगम के पानी का कनेक्शन
मुजफ्फरपुर : शहर की सड़कों व नाला को अतिक्रमण कर अवैध तरीके से बने होटल व दुकानों को नगर निगम का भी संरक्षण प्राप्त है. निगम के कर्मचारी उन होटलों व दुकानों से अवैध कमाई करते हैं. इसका खुलासा गुरुवार को बटलर रोड चक्कर चौक के पास जेसीबी लगा कर हटाये गये मीट-पराठे के होटलों […]
मुजफ्फरपुर : शहर की सड़कों व नाला को अतिक्रमण कर अवैध तरीके से बने होटल व दुकानों को नगर निगम का भी संरक्षण प्राप्त है. निगम के कर्मचारी उन होटलों व दुकानों से अवैध कमाई करते हैं. इसका खुलासा गुरुवार को बटलर रोड चक्कर चौक के पास जेसीबी लगा कर हटाये गये मीट-पराठे के होटलों से हुआ है. चक्कर चौक के पास नाला को कब्जा कर जितने भी होटल बने हैं, उन सभी होटलों में निगम के जलापूर्ति शाखा ने पानी का अवैध कनेक्शन दिया है. नाला से अतिक्रमण हटा रहे मजिस्ट्रेट व निगमकर्मी पानी का अवैध कनेक्शन देख चौंक गये.
होटल संचालकों से जब इसके बारे में पूछताछ की, तो बताया कि निगम से पांच-पांच हजार रुपये जमा कर पानी का कनेक्शन लिये हैं. अतिक्रमण हटाने गये कर्मियों ने नगर आयुक्त को पूरे मामले से अवगत करा दिया है.
इधर, स्टेशन रोड समेत शहर में जहां-जहां सड़क किनारे नाला पर होटल बने हैं, उन सभी होटलों में नगर निगम मोटी रकम लेकर पानी का अवैध कनेक्शन दिये हुए है.
अतिक्रमण कर नाला या सड़क किनारे बने होटल व दुकानों में पानी का कनेक्शन अगर है, तो यह बहुत ही गंभीर मामला है. इसकी जांच करा सभी कनेक्शन बंद किये जायेंगे. साथ ही इसमें जो भी दोषी कर्मी होंगे. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
संजय दूबे, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement