Advertisement
मुजफ्फरपुर : धूप से झुलस रहा शरीर,पारा 37.5 डिग्री
मुजफ्फरपुर : उमस वाली गरमी से लोग बेहाल हैं. दिन में आसमान से मानो आग बरसी रही है. रात का तापमान 28 डिग्री से ऊपर चले जाने से रात में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है. दिन का तापमान 37 डिग्री से ऊपर चला गया है. पिछले कई दिनों से तापमान बढ़ने से लोगों की […]
मुजफ्फरपुर : उमस वाली गरमी से लोग बेहाल हैं. दिन में आसमान से मानो आग बरसी रही है. रात का तापमान 28 डिग्री से ऊपर चले जाने से रात में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है. दिन का तापमान 37 डिग्री से ऊपर चला गया है.
पिछले कई दिनों से तापमान बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. दिन निकलते ही तेज चिलचिलाती धूप से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. गर्मी से राहत के लिए बारिश का इंतजार है.
इधर, मौसम विभाग पूसा से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर बिहार में मॉनसून के कमजोर पड़ने से बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि बीच-बीच में बूंदाबांदी से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. जुलाई के पहले हफ्ते में टर्फ लाइन हिमालय की तराई में होने के कारण बिहार के उत्तरी व पूर्वी इलाकों में बारिश हुई, लेकिन अन्य जिले में थंडर स्टॉर्म की बारिश पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है.
मौसम विभाग की मानें, तो अरेबियन सी से आ रही नमी के कारण देश के पश्चिमी और मध्य इलाकों में माॅनसून की भारी बारिश हो रही है. वहीं बंगाल की खाड़ी में सिस्टम के कमजोर होने के कारण बिहार सहित आसपास के इलाकों में अभी हल्की बारिश से ही संतोष करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement