मुजफ्फरपुर: नवरुणा के माता पिता का धैर्य अब जवाब देने लगा है. साढ़े तीन माह से सबीआई मामले की जांच कर रही है. लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है.
नवरुणा के पिता अतुल चक्रवर्ती बताते हैं कि ब्लड सैंपल लिये हुए भी दो महीना तीन रोज हो गया. जिस समय ब्लड सैंपल लिया गया उस समय 20 रोज में रिपोर्ट आने की बात बतायी गयी. लेकिन इस रिपोर्ट के बारे में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है. 18 फरवरी को उनके घर पर सीबीआइ की टीम आयी थी तो उन्हें उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें न्याय मिलेगा. लेकिन अब धैर्य टूट रहा है.
हालांकि श्री चक्रवर्ती ने बताया कि देश की यह बड़ी जांच एजेंसी है, इसलिए अभी भी भरोसा है. लेकिन आगे फिर से चक्रवर्ती बताते हैं कि यदि जांच किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा तो वे सुप्रीम कोर्ट फिर से जायेंगे. जिसकी तैयारी भी कर चुके हैं. उन्हें मलाल यह है कि सीबीआइ के अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. उन्होंने बताया कि जब वे कोई बात सीबीआइ के अधिकारी को बताते हैं तो वे लोग साफ कह देते हैं कि आपकी बात नहीं सुनेंगे. जब तक मुङो कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिलेगा तब तक हम इसमें कुछ नहीं करेंगे. 24 अप्रैल के बाद अब तक सीबीआइ के किसी अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया है. वे जब सीबीआइ अधिकारी से बात करने की कोशिश करते हैं तो उनसे बात भी नहीं हो पा रही है.