मुजफ्फरपुर: ट्रेन हादसा का प्रभाव बुधवार को भी जंकशन पर बना रहा. दर्जनों ट्रेनें दो घंटे से लेकर सोलह घंटे विलंब से चली. इस कारण यात्री हलकान रहे. लोग ट्रेनों के इंतजार में पूरे दिन प्लेटफॉर्म व मुसाफिर खाना में भटकते रहे.
बरौनी से नयी दिल्ली जाने वाली 12553 वैशाली एक्सप्रेस पांच घंटे, दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति साढ़े तीन घंटे लेट से जंकशन से खुली. इसके इंतजार में यात्रियों को पांच से सात घंटे प्लेटफॉर्म पर ही बिताना पड़ा.
बिहार संपर्क क्रांति के इंतजार में बैठे राम नारायण शर्मा व उनकी पत्नी कुमारी वीणा ने बताया कि वह वह साढ़े नौ बजे से ही जंकशन पर बिहार संपर्क क्रांति के इंतजार में बैठी है. पूछताछ काउंटर पर भी ट्रेनों की सही जानकारी नहीं दी जा रही है. उत्तर प्रदेश के चुरेब स्टेशन पर गोरखधाम एक्सप्रेस व मालगाड़ी की भिड़ंत के बाद से रेल परिचालन व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गयी है.