Advertisement
डॉक्टर के घर डाका में कई जगह छापे, संदेह पर चार हिरासत में
मुजफ्फरपुर : कांटी में नामी चिकित्सक डॉ रणधीर कुमार के घर एक करोड़ से अधिक की डकैती के मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है. कांटी थाने में चारों से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये लोगों में कांटी गोसाई टोला का मुन्ना सहनी भी है. […]
मुजफ्फरपुर : कांटी में नामी चिकित्सक डॉ रणधीर कुमार के घर एक करोड़ से अधिक की डकैती के मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया है. कांटी थाने में चारों से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये लोगों में कांटी गोसाई टोला का मुन्ना सहनी भी है. वह कई डकैती में शामिल रहा है. मुन्ना, लालबाबू सहनी उर्फ काेकड़ा गिरोह से जुड़ा है.
सोमवार-मंगलवार की रात को 12 डकैतों ने डॉ रणधीर के घर डाका डाला था और उनकी लग्जरी गाड़ी भी लेकर भाग गये थे. हालांकि बाद में गाड़ी को रामदयालु में छोड़ दिया. पुलिस के लिए चुनौती बनी इस डकैती की जांच के लिए डीएसपी (पश्चिम) कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम बनी है. टीम ने मंगलवार को जिले के कुछ स्थानों पर छापा मारा. जिन चार लोगों को हिरासत
केस हिस्ट्री देखा जा रहा है.
वही पुलिस सीतामढ़ी के एक पुजारी सहित वैशाली जिले के दो युवकों से भी पूछताछ कर रही है. इधर, सीसीटीवी से मिले फुटेज के बाद पुलिस काे शक है कि इस कांड में ट्रक लुटेरे भी शामिल हो सकते हैं. हाफ पैंट व टी शर्ट पहन कर कंधे पर बैग लटका कर घूमने वाला 35 से 40 साल का अधेड़ गिरोह का सरगना बताया जाता है. पुलिस का मानना है कि एक शातिर ने नये लड़कों को शामिल कर नया गिरोह तैयार किया है. इस मामले में लाइनर की भूमिका एक महिला ने निभायी है.
तड़के 3.19 बजे छोड़ी कार
अपराधियों ने रामदयालु नगर के पास सोमवार तड़के 3.19 बजे शहीद प्रमोद द्वार के निकट पहले कार रोकी थी. कार के आगे एक सूमो थी. सूमो के आगे बढ़ने पर दो ट्रक के आने के बाद डॉक्टर की कार 30 मीटर आगे बढ़ा कर रोक दी गयी. वहां अपराधियों के उतरने के बाद कार को दूसरी तरफ पार्क कर छोड़ दिया गया. थोड़ी देर बाद वहां पर ट्रक लूट कांड में जेल भेजा गया एक बदमाश भी दिखा. वहां पर उसकी एक दुकान भी है. लेकिन, इतनी सुबह में वह वहां क्या कर रहा था, पुलिस इसकी जांच कर रही है. मंगलवार को उसकी दुकान बंद थी.
आइएमए ने दिया चार दिनों का अल्टीमेटम
कांटी थाना के सरमसपुर स्थित डॉ रणधीर के घर हुए डकैती के विरोध में डॉक्टरों की 24 घंटे की हड़ताल एसएसपी के आश्वासन पर समाप्त हो गयी. डॉक्टरों ने चार दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर चार दिन में अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो आइएमए अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चला जायेगा. मंगलवार को रेडक्राॅस सभागार में आइएमए की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement