Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी को लूट भाग रहे अपराधियों को दौड़ा कर पकड़ा
मोतीपुर : बरुराज थाना क्षेत्र के खंतरी विषहर स्थान के समीप गुरुवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी बरुराज थाना क्षेत्र के कथौलिया निवासी मुन्ना साह से नकदी और सोने की जेवरात लूट कर भाग रहे अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों को लोगों ने नीरपुर चौक के समीप खदेड़कर पकड़ लिया. तीनों की पिटाई करने के […]
मोतीपुर : बरुराज थाना क्षेत्र के खंतरी विषहर स्थान के समीप गुरुवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी बरुराज थाना क्षेत्र के कथौलिया निवासी मुन्ना साह से नकदी और सोने की जेवरात लूट कर भाग रहे अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों को लोगों ने नीरपुर चौक के समीप खदेड़कर पकड़ लिया.
तीनों की पिटाई करने के बाद लोगों ने उन्हें बरुराज पुलिस को सौंप दिया. तीनों साहेबगंज इलाके के रहनेवाले हैं. तीनों से थाने पर पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़े गए तीनों अपराधियों के पास से लूटे गए सामान की बरामदगी हुई या नहीं, इस पर पुलिस ने फिलहाल कुछ नहीं बताया है.
जानकारी के अनुसार कथौलीय निवासी मुन्ना साह की फुलवरिया चौक पर सोने चांदी की दुकान है.गुरुवार की शाम वह दुकान बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान एक अपाची पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें विषहर स्थान के समीप रोककर सोने के जेवरात और नकदी लूट लिया. विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसाई की पिटाई भी की. लूटे गए जेवरात की कीमत तकरीबन तीन लाख और नकदी 20 हजार के करीब बताई जा रही है. घटना के बाद तीनों अपराधी अपनी बाइक से नीरपुर की तरफ भागने लगे.
लूट के शिकार व्यवसाई के चिल्लाने पर लोगों ने अपराधियो का बाइक से पीछा किया. नीरपुर के समीप तीनों अपराधी लोगों से घिर गये. लोगों से अपने को घिरता देख अपराधी बाइक छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे. लोगों ने खदेड़ कर दबोच लिया. मौके पर जम कर पिटाई की. तब तक बरुराज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. तीनों को अपने कब्जे में ले लिया. तीनों की पहचान दिलखुश कुमार, छोटन सिंह और मनोज कुमार के रूप में हुई है.
तीनोंका इलाज पीएचसी में हुआ.
इधर, पुलिस अपराधियों को पकड़ने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर समानित करने की योजना पर विचार कर रही है. डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद ने बताया कि लोगों का यह कार्य काफी सराहनीय है. उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया जाएगा. पकड़े गए सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement