मुजफ्फरपुर: गायघाट थाना क्षेत्र के एनएच-57 स्थित जारंगडीह चौक के पास मंगलवार की सुबह बस व ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में दंपती की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी बस चालक ने एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं 16 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह मधुबनी से मुजफ्फरपुर जा रही शाही तिरूपति नामक बस जारंग डीह चौक के पास मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक से टकरा गयी.
इससे मौके पर ही बेतिया शहरके नया टोला मोहल्ले के चक्रधर झा (62)व उनकी पत्नी अनीता झा(52) की मौत हो गयी, जबकि बस चालक अजीत ठाकुर समेत 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. चक्र धर झा इलाहाबाद बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. वे दरभंगा स्थित अपने ससुराल से लौट रहे थे. बस व ट्रक के बीच टक्कर की आवाज सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा निवासी बस चालक अजीत कुमार ठाकुर ने भी दम तोड़ दिया.
बस व ट्रक जब्त
लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची गायघाट पुलिस ने बस व ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं दंपती के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घायलों में दरभंगा जिले के भैरव स्थान निवासी शंकर कुमार राय, मधुबनी जिले के बलुआही थाना क्षेत्र के राड गांव के सिफतलाल यादव, पटना के बेउर निवासी भूप नारायण झा, वैशाली जिले के महुआ निवासी रमेश पटेल, बेगुसराय शहर के विमलकांत झा, उनकी पत्नी अर्चना झा व पुत्र राजू झा, प्रमोद पांडेय, अमित कुमार, अरशद हुसैन, दीपक कुमार, राजन कुमार, मनीष कुमार, नुरूलहोदा, नाजमुल होदा, अवधेश सिंह व उषा देवी समेत 16 लोग शामिल हैं